ETV Bharat / state

ऑपरेशन सतर्क: एक ही रात में हिरासत में लिये गये 2047 बदमाश, 1631 गाड़ियों की हुई जांच - बाहरी दिल्ली अपराध

बाहरी जिला पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सतर्क अभियान में एक ही रात में 2047 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें 108 हिस्ट्रीशीटर की जांच करते हुए 41, जबकि प्रीवेंटिव एक्शन के तहत 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

2047-crooks-custody-in-single-night-under-operation-vigilant-in-outer-delhi
एक ही रात में हिरासत में लिये गये 2047 बदमाश
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 6:41 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी जिला पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक ही रात में 2047 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही 1631 गाड़ियों की जांच की गई. वहीं 108 हिस्ट्रीशीटर की जांच करते हुए 41, जबकि प्रीवेंटिव एक्शन के तहत 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

DCP आउटर के नेतृत्व में एडिशनल डीसीपी, सभी एसीपी, 26 इंस्पेक्टर और 73 गाड़ियों सहित टोटल 218 पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने इस जांच अभियान को अंजाम दिया. डीसीपी ने बताया कि यह अभियान जॉइंट पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देश पर नाइट पेट्रोलिंग के दौरान बाहरी जिला में किया गया. जिसमें आरक्षक से लेकर जिला के पुलिस अधिकारियों की टीम देर रात 2 बजे तक सड़क पर रही.

पांच स्कूटी और दो बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

इस अभियान में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार इस दौरान सरप्राइज पिकेट चेकिंग लगाकर 191 टू व्हीलर को 66 डीपी एक्ट के तहत जब्त किया गया जबकि 2047 लोगों को डीपी एक्ट 65 के तहत हिरासत में लिया गया. इसके साथ-साथ इलाके के 108 हिस्ट्रीशीटर की जांच करते हुए 40 घोषित बेड करैक्टर सहित 44 को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही प्रीवेंटिव एक्शन के तहत अलग-अलग धाराओं में 101 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

नई दिल्ली: बाहरी जिला पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक ही रात में 2047 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही 1631 गाड़ियों की जांच की गई. वहीं 108 हिस्ट्रीशीटर की जांच करते हुए 41, जबकि प्रीवेंटिव एक्शन के तहत 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

DCP आउटर के नेतृत्व में एडिशनल डीसीपी, सभी एसीपी, 26 इंस्पेक्टर और 73 गाड़ियों सहित टोटल 218 पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने इस जांच अभियान को अंजाम दिया. डीसीपी ने बताया कि यह अभियान जॉइंट पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देश पर नाइट पेट्रोलिंग के दौरान बाहरी जिला में किया गया. जिसमें आरक्षक से लेकर जिला के पुलिस अधिकारियों की टीम देर रात 2 बजे तक सड़क पर रही.

पांच स्कूटी और दो बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

इस अभियान में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार इस दौरान सरप्राइज पिकेट चेकिंग लगाकर 191 टू व्हीलर को 66 डीपी एक्ट के तहत जब्त किया गया जबकि 2047 लोगों को डीपी एक्ट 65 के तहत हिरासत में लिया गया. इसके साथ-साथ इलाके के 108 हिस्ट्रीशीटर की जांच करते हुए 40 घोषित बेड करैक्टर सहित 44 को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही प्रीवेंटिव एक्शन के तहत अलग-अलग धाराओं में 101 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.