नई दिल्ली: लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान दिल्ली में कई प्रकार की छूट सरकार ने दी है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के ने राजधानी में सरकारी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी हैं. शराब की दुकाने सोमवार से खुलना शुरू हुई. लेकिन दुकानों के खुलते ही दुकानों के पास लोगों की लंबी लाइन देखी गई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई. वहीं दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के सी लाल चौक के ठेके के खुलने के विरोध में स्थानीय महिलाएं सामने आईं और उन्होंने इसके खुलने पर विरोध जताया.
सी लाल चौक के पास ठेका खुलने का विरोध करने वाली स्थानीय महिलाओं का कहना था कि कोरोना योद्धा हमारी रक्षा कर रहे हैं. हम घर में रह रहे हैं लेकिन जिस तरीके से ठेका खुला है और लोगों की भीड़ यहां पर हुई है उससे कोरोना का संक्रमण और भी ज्यादा बढ़ेगा.
शराब पीने से होगी लड़ाई
साथ ही उन्होंने कहा कि घर में लोग बैठे हैं, पैसे नहीं हैं लेकिन शराब खरीदने आए हैं. जब शराब पिएंगे उसके बाद घर में लड़ाई झगड़ा होगा इसलिए हम मांग करते हैं कि ठेका नहीं खुलना चाहिए.
आपको बता दें राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी बीच लॉकडाउन-3 के दौरान दिल्ली के कुछ जिले रेड जोन में होने के बावजूद भी दिल्ली सरकार ने शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी है.