नई दिल्ली: शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ महिलाओं में अब पहले से भी ज्यादा हौसला देखने को मिल रहा है. यहां बैठी तमाम महिलाओं का कहना सिर्फ यही है कि कानून वापस लो हम अपनी नागरिकता का सबूत किसी को नहीं देंगे, चाहे जो हो जाए कानून वापस लेना होगा.
'अगर देश बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा'
कानून के विरोध में शाहीन बाग की शाहीन भी मौजूद थी जो कि पैरों से विकलांग हैं. उसने कहा कि अगर देश बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा. व्हील चेयर पर आई शाहीन ने कहा कि हम घर से बाहर नहीं निकलते लेकिन आज हमें घरों से बाहर केवल अपने लिए निकलना पड़ रहा है.
'चंद लोगों को लाने के लिए पूरे देश को सड़क पर बैठा दिया है'
शाहीन आगे कहती हैं कि हम हिन्दुस्तानी हैं, हमारे मां-बाप हिन्दुस्तानी हैं, लेकिन इतने सालों के कागज ये मांग रहे हैं. लोग कहां से दिखायेंगे. आगे उन्होंने कहा कि चंद लोगों को लाने के लिए आज पूरे देश को सड़क पर बैठा दिया है. ये कैसी सरकार है, शाहीन कहती हैं चाहे जितनी परेशानी हो हम आते रहेंगे.