ETV Bharat / state

CAA-NRC विरोध: शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, महिलाओं की मांग 'BJP हटाओ देश बचाओ' - national population register

शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ बैठी महिलाओं ने साफ कह दिया है कि वे अब पीछे नहीं हटेंगी और सरकार चाहे जो इल्जाम लगाए ये विरोध लगातार चलता रहेगा. प्रदर्शन में मौजूद एक महिला ने इस दौरान कहा कि अगर देश बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा.

women in shaheen bagh continuously protesting against caa
शाहीन बाग में महिलाओं की मांग 'BJP हटाओ देश बचाओ'
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 7:29 PM IST

नई दिल्ली: शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ महिलाओं में अब पहले से भी ज्यादा हौसला देखने को मिल रहा है. यहां बैठी तमाम महिलाओं का कहना सिर्फ यही है कि कानून वापस लो हम अपनी नागरिकता का सबूत किसी को नहीं देंगे, चाहे जो हो जाए कानून वापस लेना होगा.

शाहीन बाग में महिलाओं की मांग 'BJP हटाओ देश बचाओ'

'अगर देश बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा'
कानून के विरोध में शाहीन बाग की शाहीन भी मौजूद थी जो कि पैरों से विकलांग हैं. उसने कहा कि अगर देश बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा. व्हील चेयर पर आई शाहीन ने कहा कि हम घर से बाहर नहीं निकलते लेकिन आज हमें घरों से बाहर केवल अपने लिए निकलना पड़ रहा है.

'चंद लोगों को लाने के लिए पूरे देश को सड़क पर बैठा दिया है'
शाहीन आगे कहती हैं कि हम हिन्दुस्तानी हैं, हमारे मां-बाप हिन्दुस्तानी हैं, लेकिन इतने सालों के कागज ये मांग रहे हैं. लोग कहां से दिखायेंगे. आगे उन्होंने कहा कि चंद लोगों को लाने के लिए आज पूरे देश को सड़क पर बैठा दिया है. ये कैसी सरकार है, शाहीन कहती हैं चाहे जितनी परेशानी हो हम आते रहेंगे.

नई दिल्ली: शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ महिलाओं में अब पहले से भी ज्यादा हौसला देखने को मिल रहा है. यहां बैठी तमाम महिलाओं का कहना सिर्फ यही है कि कानून वापस लो हम अपनी नागरिकता का सबूत किसी को नहीं देंगे, चाहे जो हो जाए कानून वापस लेना होगा.

शाहीन बाग में महिलाओं की मांग 'BJP हटाओ देश बचाओ'

'अगर देश बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा'
कानून के विरोध में शाहीन बाग की शाहीन भी मौजूद थी जो कि पैरों से विकलांग हैं. उसने कहा कि अगर देश बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा. व्हील चेयर पर आई शाहीन ने कहा कि हम घर से बाहर नहीं निकलते लेकिन आज हमें घरों से बाहर केवल अपने लिए निकलना पड़ रहा है.

'चंद लोगों को लाने के लिए पूरे देश को सड़क पर बैठा दिया है'
शाहीन आगे कहती हैं कि हम हिन्दुस्तानी हैं, हमारे मां-बाप हिन्दुस्तानी हैं, लेकिन इतने सालों के कागज ये मांग रहे हैं. लोग कहां से दिखायेंगे. आगे उन्होंने कहा कि चंद लोगों को लाने के लिए आज पूरे देश को सड़क पर बैठा दिया है. ये कैसी सरकार है, शाहीन कहती हैं चाहे जितनी परेशानी हो हम आते रहेंगे.

Intro:नई दिल्ली। शाइन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बैठी महिलाओं ने साफ कह दिया है कि वह भी अब पीछे नहीं हटेंगी और सरकार चाहे जो इल्ज़ाम लगाए ये विरोध लगातार चलता रहेगा।
Body:शाइन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं में अब पहले से भी ज्यादा हौसला देखने को मिल रहा है यहां बैठी तमाम महिलाओं का कहना सिर्फ़ यही है कि कानून वापस लो हम अपनी नागरिकता का सबूत रकिसी को नहीं देंगे चाहे जो हो जाए कानून वापस लेना होगा।


कानून के विरोध में आई शाइन बाग की शाहीन जो कि पैरों से विकलांग हैं ने कहा कि अगर देश बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा। व्हील चेयर पर आई शाहीन ने कहा कि हम घर से बाहर नहीं निकलते लेकिन आज हमें घरों से बाहर निकलना पढ़ रहा है केवल अपने लिए।
शाहीन आगे कहते हैं कि हम हिन्दुस्तानी हैं हमारे मां बाप हिन्दुस्तानी हैं लेकिन इतने सालों के कागज़ ये मांग रहे हैं लोग कहा से दिखायेंगे आगे उन्होंने कहा कि चंद लोगों को लाने के लिए आज पूरे देश को सड़क पर बैठा दिया है ये कैसी सरकार है शाहीन कहती हैं चाहे जितनी परेशानी हो हम आते रहेंगे ।

Conclusion:आपको बता दें आज केवल शाइन बाग में ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में जगह जगह इस कानून का विरोध हो रहा है। सीलमपुर, खुरेजी, तुर्कमान गेट, समेत दिल्ली में जगह जगह महिलाएं विरोध प्रदर्शन में इस कानून के खिलाफ बुलंद अवाज़ में इसका विरोध कर रही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.