ETV Bharat / state

Women Died in Society: सहेली से मिलने गाजियाबाद आई महिला की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत - ghaziabad latest news

गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में एक महिला की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

Woman dies under suspicious circumstances
Woman dies under suspicious circumstances
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:33 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:35 AM IST

एसीपी भास्कर वर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में महिला की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी सहेली से मिलने आई थी और वह इस सोसाइटी की रहने वाली नहीं थी. इस घटना के बाद जांच की जा रही है कि महिला छत पर कैसे पहुंची.

दरअसल गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के शालीमार सोसाइटी से गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि शालीमार सोसाइटी की छत से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है. महिला का नाम ऐश्वर्या बताया गया है और वह गोरखपुर की रहने वाली है. महिला सोसाइटी में 14 तारीख को अपनी एक सहेली प्रीति श्रीवास्तव के घर आई थी. ऐसे में पुलिस के सामने सवाल यह है कि महिला का सोसाइटी निवासी न होने पर भी वह छत पर कैसे पहुंची, क्योंकि आमतौर पर सोसाइटी की छत पर जाना वर्जित होता है.

यह भी पढ़ें-नेताजी सुभाष प्लेस में बिल्डिंग से गिरकर व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में मृतक महिला की सहेली प्रीति के साथ-साथ कई लोगों से पूछताछ की गई है और महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर सबूत एकत्रित किए गए हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह साफ हो पाएगा कि महिला के साथ आखिरकार क्या हुआ था. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है लेकिन प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अभी तक इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें-Murder in Delhi: मात्र 30 रुपये के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

एसीपी भास्कर वर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में महिला की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी सहेली से मिलने आई थी और वह इस सोसाइटी की रहने वाली नहीं थी. इस घटना के बाद जांच की जा रही है कि महिला छत पर कैसे पहुंची.

दरअसल गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के शालीमार सोसाइटी से गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि शालीमार सोसाइटी की छत से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है. महिला का नाम ऐश्वर्या बताया गया है और वह गोरखपुर की रहने वाली है. महिला सोसाइटी में 14 तारीख को अपनी एक सहेली प्रीति श्रीवास्तव के घर आई थी. ऐसे में पुलिस के सामने सवाल यह है कि महिला का सोसाइटी निवासी न होने पर भी वह छत पर कैसे पहुंची, क्योंकि आमतौर पर सोसाइटी की छत पर जाना वर्जित होता है.

यह भी पढ़ें-नेताजी सुभाष प्लेस में बिल्डिंग से गिरकर व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में मृतक महिला की सहेली प्रीति के साथ-साथ कई लोगों से पूछताछ की गई है और महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर सबूत एकत्रित किए गए हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह साफ हो पाएगा कि महिला के साथ आखिरकार क्या हुआ था. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है लेकिन प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अभी तक इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें-Murder in Delhi: मात्र 30 रुपये के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.