नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : डिजिटल के जमाने में लोगों के लिए कुछ मंगाना या भुगतान करना बहुत आसान हो गया है लेकिन जालसाज इसका लाभ उठा ले रहे हैं. खाने की ऑनलाइन थाली बुकिंग करने के नाम पर (in name of booking thali online) ग्रेटर नोएडा में एक महिला के साथ ठगी (Woman cheated online) हुई है. ठगों ने महिला के मोबाइल पर पेमेंट के लिए एक लिंक भेजा और जैसे ही महिला ने लिंक को क्लिक किया, महिला के खाते से लाखों रुपये गायब हो गए. ठगी की शिकार महिला ने मामले की पुलिस से शिकायत की है.
लिंक भेजकर महिला से की ठगी : महिला ने रेस्टोरेंट में खाने की थाली का आर्डर किया. उसी दौरान ठगों ने महिला के पास कॉल किया और बहुत कम दर पर अतिरिक्त थाली लेने के लिए एक लिंक भेजा. क्रेडिट कॉर्ड से दस रुपये का भुगतान करने को कहा. जैसे ही महिला ने लिंक को क्लिक कर क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया, खाते से 1.85 लाख रुपये तुरंत उड़ गए. बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर डेल्टा-वन में संजीव कुमार परिवार सहित रहते है. वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उनकी पत्नी ने शहर के एक नामचीन रेस्टोरेंट पर कॉल कर खाले की थाली बुक कराई.
ये भी पढ़ें :- इनकम टैक्स विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, देता था फर्जी नियुक्ति पत्र
एक बुक करने पर दो थाली का दिया ऑफर : कॉल करने पर उन्हें बताया गया कि यदि वह 250 रुपये की एक थाली बुक करती हैं तो उन्हें दो थाली की होम डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए उन्हें केवल एडवांस में दस रुपये का ऑन लाइन भुगतान करना होगा. शेष राशि डिलीवरी होने पर देने की बात कही गई. महिला ठगों की बातों में आ गई. ठगों ने महिला के मोबाइल पर एक वाट्सअप लिंक भेजा और भुगतान करने की बात कही. जैसे ही महिला ने क्रेडिट कार्ड से दस रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया उसके खाते से दो बार में 1.85 लाख रुपये कट गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 20 दिसंबर तक टली सुनवाई, जैकलीन की जमानत पर होना था फैसला