नई दिल्ली: इस बार कोरोना के कारण लोगों के बीच दूरियों बढ़ी तो प्यार और गहरा हुआ. ऐसे में इस बार प्यार के इस सप्ताह का बेसब्री से इंतजार रहा. पहले दिन रोज डे का खुमार ऐसा था कि रविवार सुबह से ही मॉल में युवाओं की भीड़ रही. मोबाइल पर भी युवाओं ने मेसेज और वीडियो बनाकर प्यार का इजहार किया. साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक में इस बार वैलेंटाइन डे के लिए खास तैयारिया की गई हैं.
मॉल को पूरी तरह से दुल्हन की तरह से सजाया गया है. कोरोना नियमों को देखते हुए मॉल प्रशासन की तरफ से हर सावधानियां बरती जा रही है. बाजारों में भी रौनक साफ दिखाई दे रही है. वैलेंटाइन-डे को लिए युवाओं में काफी उत्सुकता रहती है.
ये भी पढ़ें:-खबर का असर: जेएनयू में सभी स्ट्रीम के छात्रों को मिली प्रवेश की अनुमति
वहीं मॉल के डायरेक्टर ऑपरेशन्स एंड प्रोजेक्टस शशि शर्मा ने बताया कि हम इस तरह के प्रोगाम हर साल करते हैं युवाओं के लिए यह दिन खास होता है, खास कर प्यार करने वालों के लिए. हमारे मॉल की तरफ से हर तरह कि सावधानियों को ध्यान में रखा जाएगा. इसके लिए हमने पूरे मॉल को दुल्हन की तरह सजा दिया है. मॉल में वैलेंटाइन डे के दिन एक अलग ही और खास नजारा होगा. इसके लिए हमारी मॉल सिक्योरिटी भी काफी ध्यान रख रही है.