नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने नए साल की पार्टी शिमला में मनाने के लिए लूट की साजिश रच कर पुलिस को लूट की गलत खबर देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैज अहमद सिद्दीकी और मोहम्मद सादिक के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 65000 कैश बरामद किए हैं.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 30 दिसंबर को सरिता विहार थाने को सूचना मिली थी कि चार लड़कों ने चाकू की नोक पर डेढ़ लाख की लूट की है. सूचना के बाद पुलिस जसोला मदर डेयरी स्थित जनता फ्लैट के पास पहुंची. जहां कॉलर फैज सिद्दीकी ने बताया कि वह दूध सप्लाई का काम करता है. दूध सप्लाई व कलेक्शन मनी के दौरान उसके साथ चाकू की नोक पर चार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: सीआईएसएफ ने 29 लाख रुपये के साथ यात्री को पकड़ा
पुलिस जांच के दौरान कॉलर संदिग्ध लगा, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो, मामला सामने आ गया. वहीं पूछताछ के दौरान कॉलर फैज ने पूरी घटना के बारे में बताया. उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर न्यू ईयर पर शिमला जाने का प्लान कर रहा था, लेकिन इसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे, जिसके बाद उसने अपने दोस्त सादीक के साथ मिलकर लूट की झूठी कॉल कर दी.