नई दिल्लीः बदरपुर में जाम लगने की समस्या आम बात हो गई है. यहां आए दिन सुबह के समय जाम लग जाता है. इसी बीच आज सुबह लगे लंबे जाम ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी. राहगीरों का कहना था कि यहां लग रहे हैं जाम से आए दिन उन्हें दिक्कतें हो रही है.
सुबह ड्यूटी जाने वालों की बढ़ी परेशानी
जाम की वजह से फरीदाबाद, दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. राहगीरों का कहना था कि यहां जाम की समस्या रोज होती है. खासकर सुबह के समय इससे उनकी परेशानी बढ़ रही है.
राहगीरों ने कहा कि बदरपुर बॉर्डर पर लग रहे जाम को लेकर यातायात पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है. यातायात पुलिस को चाहिए कि किसी जगह पर समुचित व्यवस्था करें, जिससे लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़े.