ETV Bharat / state

ज्वेलरी शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी, 8 बदमाश वारदात में शामिल!, पुलिस की कई टीम जांच में जुटी - Jangpura theft case

Jangpura theft case: दिल्ली के उमराव ज्वेलर्स में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है. यहां रविवार देर रात चोर ने पूरे शोरूम के गहने साफ कर दिए. इस वारदात में करीब आठ बदमाशों के शामिल होने की आशंका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने उड़ाए 25 करोड़ के आभूषण
ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने उड़ाए 25 करोड़ के आभूषण
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 10:24 PM IST

ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने उड़ाए 25 करोड़ के आभूषण

नई दिल्ली: दिल्ली के जंगपुरा स्थित भोगल के ज्वेलरी मार्केट में जिस शोरूम से बदमाशों ने करोड़ों रुपए की ज्वेलरी चुराई है उसमें करीब 8 बदमाशों के शामिल होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सभी बदमाश एक टाटा सूमो गाड़ी से आए थे. उसके बाद शोरूम के आसपास यह लोग गाड़ी से उतरे और शोरूम तक गए. पुलिस ने बताया कि शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी किया गया है. पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने करीब सीसीटीवी कैमरों की 200 फुटेज जुटाकर जांच शुरू की है. सीसीटीवी में एक संदिग्ध टाटा सूमो मथुरा रोड की तरफ से एंट्री करते हुए पाई गई है. दुकान के पास गाड़ी रुकती है और उसमें से सभी लोग उतरते हैं. उसके बाद गाड़ी आगे बढ़ जाती है. वारदात रविवार रात की है. दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस के साथ ही स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है. दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम ने आरोपियों के फिंगरप्रिंट के सैंपल जुटा लिए हैं. इलाके के अपराधियों के फिंगरप्रिंट से उनकी मैचिंग करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह है पूरा मामला: जंगपुरा के भोगल मार्केट में उमराव ज्वेलर्स शोरूम में 20 से 25 करोड़ की आभूषण चोरी हुई है. दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर बॉक्स का ताला मंगलवार को टूटा मिला. शोरूम के स्टाफ ने बताया कि अक्सर इलाके में घूमने वाले नशेड़ी ताला तोड़ ले जाते थे. मंगलवार को भी सुबह दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि बिजली के मीटर बॉक्स का ताला टूटा हुआ था.

इस पर मालिक महावीर प्रसाद जैन को फोन करके बताया कि आज फिर से मीटर बॉक्स का ताला तोड़ दिया गया है. इस पर शोरूम मालिक ने कहा कि कोई बात नहीं फिर से लगवा लिया जाएगा. वहीं, स्टाफ जब शोरूम के अंदर पहुंचा तो देखा है हर तरफ धूल थी. उसने मलिक को दोबारा फोन किया. पूछा कि पूरे शोरूम में धूल और सीमेंट बिखरा है. सोमवार को एसी की सर्विस कराई थी क्या. लेकिन, वह दो कदम और आगे बढ़ा ही था कि दीवार में बड़ा सा होल देखकर दंग रह गया.

सूचना पाकर महावीर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे तो देखा शोरूम के अंदर रखी तिजोरी ड्रिल मशीन से कटी हुई थी. सोने और हीरे के सभी गने तिजोरी के अंदर रखे जाते थे. उसमें 132 अंगूठियां हीरे की थी. दुकान से सारा माल गायब था. यह देखकर महावीर प्रसाद को चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गए.

शोरूम के स्टाफ ने बताया कि यहां पर रखी तिजोरी की चादर करीब 10 इंच से ज्यादा मोटी थी. उसके बावजूद बदमाशों ने उसे काटकर अंदर से सारा गहना निकाल दिया. दुकान के अंदर बदमाशों ने हर काउंटर से माल उड़ाया है. पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज डिलीट कर दी. शायद बदमाशों ने शोरूम के बाहर लगे बिजली के बॉक्स को तोड़कर वहां से बिजली कनेक्शन भी काट दिया होगा ताकि सीसीटीवी और वाई-फाई ना चल सकें.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के जंगपुरा में छत तोड़कर घुसे चोरों ने लाखों की नगदी और करोड़ों के जेवर उड़ाए
  2. Delhi Crime: प्रगति मैदान टनल लूट मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, दो बदमाश अभी भी फरार

ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने उड़ाए 25 करोड़ के आभूषण

नई दिल्ली: दिल्ली के जंगपुरा स्थित भोगल के ज्वेलरी मार्केट में जिस शोरूम से बदमाशों ने करोड़ों रुपए की ज्वेलरी चुराई है उसमें करीब 8 बदमाशों के शामिल होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सभी बदमाश एक टाटा सूमो गाड़ी से आए थे. उसके बाद शोरूम के आसपास यह लोग गाड़ी से उतरे और शोरूम तक गए. पुलिस ने बताया कि शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी किया गया है. पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने करीब सीसीटीवी कैमरों की 200 फुटेज जुटाकर जांच शुरू की है. सीसीटीवी में एक संदिग्ध टाटा सूमो मथुरा रोड की तरफ से एंट्री करते हुए पाई गई है. दुकान के पास गाड़ी रुकती है और उसमें से सभी लोग उतरते हैं. उसके बाद गाड़ी आगे बढ़ जाती है. वारदात रविवार रात की है. दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस के साथ ही स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है. दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम ने आरोपियों के फिंगरप्रिंट के सैंपल जुटा लिए हैं. इलाके के अपराधियों के फिंगरप्रिंट से उनकी मैचिंग करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह है पूरा मामला: जंगपुरा के भोगल मार्केट में उमराव ज्वेलर्स शोरूम में 20 से 25 करोड़ की आभूषण चोरी हुई है. दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर बॉक्स का ताला मंगलवार को टूटा मिला. शोरूम के स्टाफ ने बताया कि अक्सर इलाके में घूमने वाले नशेड़ी ताला तोड़ ले जाते थे. मंगलवार को भी सुबह दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि बिजली के मीटर बॉक्स का ताला टूटा हुआ था.

इस पर मालिक महावीर प्रसाद जैन को फोन करके बताया कि आज फिर से मीटर बॉक्स का ताला तोड़ दिया गया है. इस पर शोरूम मालिक ने कहा कि कोई बात नहीं फिर से लगवा लिया जाएगा. वहीं, स्टाफ जब शोरूम के अंदर पहुंचा तो देखा है हर तरफ धूल थी. उसने मलिक को दोबारा फोन किया. पूछा कि पूरे शोरूम में धूल और सीमेंट बिखरा है. सोमवार को एसी की सर्विस कराई थी क्या. लेकिन, वह दो कदम और आगे बढ़ा ही था कि दीवार में बड़ा सा होल देखकर दंग रह गया.

सूचना पाकर महावीर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे तो देखा शोरूम के अंदर रखी तिजोरी ड्रिल मशीन से कटी हुई थी. सोने और हीरे के सभी गने तिजोरी के अंदर रखे जाते थे. उसमें 132 अंगूठियां हीरे की थी. दुकान से सारा माल गायब था. यह देखकर महावीर प्रसाद को चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गए.

शोरूम के स्टाफ ने बताया कि यहां पर रखी तिजोरी की चादर करीब 10 इंच से ज्यादा मोटी थी. उसके बावजूद बदमाशों ने उसे काटकर अंदर से सारा गहना निकाल दिया. दुकान के अंदर बदमाशों ने हर काउंटर से माल उड़ाया है. पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज डिलीट कर दी. शायद बदमाशों ने शोरूम के बाहर लगे बिजली के बॉक्स को तोड़कर वहां से बिजली कनेक्शन भी काट दिया होगा ताकि सीसीटीवी और वाई-फाई ना चल सकें.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के जंगपुरा में छत तोड़कर घुसे चोरों ने लाखों की नगदी और करोड़ों के जेवर उड़ाए
  2. Delhi Crime: प्रगति मैदान टनल लूट मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, दो बदमाश अभी भी फरार
Last Updated : Sep 26, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.