नई दिल्ली: राजधानी में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. यहां अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के संत नगर में चोरों ने एक घर से 70 से 80 तोला सोना और 11 लाख कैश पार कर दिए. घटना की जानकारी के बाद, पीड़ित ने अमर कॉलोनी थाने पर शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 17 अक्टूबर को पीड़ित घर वाले घूमने के लिए अमृतसर गए थे. जब गुरुवार रात जब वे घर पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए. उन्होंने देखा की घर का दरवाजा टूटा हुआ था. इसके बाद अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर से कई तोला सोना और कैश गायब था. इसपर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की.
गौरतलब है कि दिल्ली में ऐसी बड़ी चोरी की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं. इससे पहले दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में घर से 30 लाख रुपये के सोने व हीरे के आभूषणों की चोरी हुई थी. उस मामले में भी पीड़ित परिवार, वारदात के समय दिल्ली से बाहर गया हुआ था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि चोर खिड़की के रास्ते घर से दाखिल हुए थे. जब परिवार वापस घर आया तो उन्हें इस चोरी के बारे में पता चला था.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: नंद नगरी फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी से लूटे 5 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच