नई दिल्ली: आज सावन का महत्वपूर्ण पर्व शिवरात्रि है. शिवरात्रि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. आज सभी शिव भक्त कांवड़ लेकर अपने ईष्ट देव शिव को प्रसन्न करने में लगे हैं. जिस वजह से मंदिरों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है.
दरअसल हरिद्वार से गंगाजल लाकर कांवड़िए आज शिव मंदिरों में जल चढ़ा रहे हैं. इसी को लेकर शिव मंदिरों में आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है.
मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली के महिपालपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. भक्त यहां पर सुबह से भगवान शंकर को जलाभिषेक कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने भी यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखें है. हर व्यक्ति को चेक करके मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.