नई दिल्ली: यूनाइटेड स्टेट्स में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टेक महिंद्रा ने वहां कार्यरत अपने 210 कर्मचारी व उनके परिवार को भारत वापस बुला लिया. कंपनी का कहना है कि उन्होंने यह फैसला कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया है. क्योंकि कंपनी अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य व उनके हितों का पूरा ख्याल रखती है.
चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई थी
टेक महिंद्रा के अनुसार यूएस में कार्यरत अपने कर्मचारियों को भारत वापस लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई थी. सभी आज उस प्लेन से हैदराबाद पहुंचे. इन कर्मचारियों ने वापस आने पर खुशी जाहिर की है. टेक महिंद्रा का कहना है कि वह अपने कर्मचारियों कि स्वास्थ्य हितों का पूरा ख्याल रखती है. इसी के मद्देनजर यूएस में कार्यरत कर्मचारियों को वापस बुलाया गया है.