ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर में निष्पक्ष नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन - delhi ncr news

गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निकाय चुनावों को निष्पक्ष तरीके से कराने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने पुलिस को चुनाव को प्रभावित करने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों पर दबाव बनाने की भी शिकायत की.

d
d
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में हो रहे नगर निकाय चुनावों को निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि जिले में पुलिस निष्पक्ष चुनाव कराएं. समाजवादी पार्टी ने जनपद पुलिस को चुनाव को प्रभावित करने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों पर दबाव बनाने की शिकायत भी की.

दरअसल, गौतम बुध नगर में दादरी नगर पालिका सहित नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर और जहांगीरपुर में नगर निकाय चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में हो रही नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को जिले में मतदान किए जाएंगे और 13 मई को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा. जिले में निष्पक्ष चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की गौतम बुध नगर इकाई ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर रवि शंकर को एक ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष चुनाव की मांग की.

सोमवार को समाजवादी पार्टी की गौतम बुद्ध नगर इकाई ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर रविशंकर से मुलाकात की. इस दौरान गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि जनपद में हो रहे नगर निकाय चुनाव में पुलिस सत्तापक्ष के इशारे पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को परेशान कर रही है. पुलिस कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि तलाशी के नाम पर सपा प्रत्याशी एवं उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों के आवासों पर छापा मारकर पुलिस दबाव बना रही है. पुलिस की इस तरह की कार्यशैली से निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है.

इसे भी पढ़े: महिंद्रा कार के शोरूम की वर्कशॉप में लगी आग, दो गाड़ियां जलकर राख

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि दादरी नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा रोका टोका जा रहा है और माहौल खराब करने का आरोप लगाकर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. पुलिस का यह रवैया असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. ऐसे में जिले में निष्पक्ष चुनाव कराए जाना बेहद जरूरी है और पुलिस की इस कार्यशैली पर रोक लगाई जाए ताकि जिले में निष्पक्ष चुनाव हो सके.

इसे भी पढ़े: Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में हो रहे नगर निकाय चुनावों को निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि जिले में पुलिस निष्पक्ष चुनाव कराएं. समाजवादी पार्टी ने जनपद पुलिस को चुनाव को प्रभावित करने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों पर दबाव बनाने की शिकायत भी की.

दरअसल, गौतम बुध नगर में दादरी नगर पालिका सहित नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर और जहांगीरपुर में नगर निकाय चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में हो रही नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को जिले में मतदान किए जाएंगे और 13 मई को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा. जिले में निष्पक्ष चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की गौतम बुध नगर इकाई ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर रवि शंकर को एक ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष चुनाव की मांग की.

सोमवार को समाजवादी पार्टी की गौतम बुद्ध नगर इकाई ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर रविशंकर से मुलाकात की. इस दौरान गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि जनपद में हो रहे नगर निकाय चुनाव में पुलिस सत्तापक्ष के इशारे पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को परेशान कर रही है. पुलिस कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि तलाशी के नाम पर सपा प्रत्याशी एवं उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों के आवासों पर छापा मारकर पुलिस दबाव बना रही है. पुलिस की इस तरह की कार्यशैली से निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है.

इसे भी पढ़े: महिंद्रा कार के शोरूम की वर्कशॉप में लगी आग, दो गाड़ियां जलकर राख

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि दादरी नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा रोका टोका जा रहा है और माहौल खराब करने का आरोप लगाकर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. पुलिस का यह रवैया असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. ऐसे में जिले में निष्पक्ष चुनाव कराए जाना बेहद जरूरी है और पुलिस की इस कार्यशैली पर रोक लगाई जाए ताकि जिले में निष्पक्ष चुनाव हो सके.

इसे भी पढ़े: Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.