नई दिल्लीः सरिता विहार थाना क्षेत्र के सरिता विहार इलाके के जी पॉकेट में टावर लगाने का विरोध देखा जा रहा है. स्थानीय लोग टावर लगाने का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को स्थानीय लोग सरिता विहार थाने पहुंचे और टावर लगाए जाने का विरोध जताया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर टावर लगाने की कोशिश हो रही है, जबकि वह जगह पार्किंग का है. लोगों ने कहा कि गुरुद्वारा पास में है और यहां आने वाले लोग गाड़ी पार्क करते हैं और यहां पर टावर बनने से हमारी परेशानियां बढ़ेगी. साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि उस जगह पर टावर लगाने का परमिशन भी नहीं है. लोगों का कहना है कि टावर लगने से रेडिएशनव के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः-ETV BHARAT से बोले डीयू के कार्यवाहक कुलपति, 'प्रवेश प्रक्रिया में होंगे बड़े बदलाव'
बीजेपी नेता ने कहा-समाधान निकालेंगे
इस मुद्दे पर स्थानीय निगम पार्षद के पति व बीजेपी नेता मनीष चौधरी ने बताया कि हम इस मुद्दे पर बातचीत कर कोई समाधान निकालेंगे. मनीष चौधरी ने बताया कि लंबे समय से यह मुद्दा चल रहा हैं. इसी वजह से आज लोग यहां आए हैं. कंपनी वाले ऐसा कोई परमिशन नहीं दिखा पा रहे हैं, जिससे कि यहां के स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए को विश्वास दिलाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह एसडीएमसी के कमिश्नर से मिलेंगे.