नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : सेक्टर अल्फा टू आरडब्लूए ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को शिकायत कर पेड़ों की छंटाई, सामुदायिक केंद्र का सौंदर्यीकरण और गंदगी के ढेरों को हटवाने के साथ-साथ बंद पड़े हुए नाली को सही कराने मांग की है. सेक्टर में जगह-जगह गंदगी के ढेर होने से कई तरह की बीमारियों का खतरा बना हुआ है, जिसे लेकर प्राधिकरण से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी आश्वासन तो देते हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं करते.
ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की
कई वर्षों से नहीं हुई पेड़ों की छंटाई : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र मावी ने बताया कि सेक्टर में पिछले कई वर्षों से पेड़ों की छंटाई नहीं हुई है, जिससे पेड़ों की ऊंचाई काफी बढ़ गई है. सर्दी के मौसम में छंटाई न होने से लोगों को धूप नहीं मिल पाती. इसके साथ ही बारिश में भी ज्यादा बड़े पेड़ों के गिरने का खतरा बना रहता है. इसे लेकर कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों ने समस्या का अभी तक हल नहीं निकाला है, जिससे सेक्टर के लोगों को परेशानी हो रही है.
जगह-जगह मलबे के ढेर :इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेक्टर के सामुदायिक भवन का सौंदर्यीकरण काफी अर्से से नहीं हुआ है, जिसकी मांग भी प्राधिकरण से कई बार की जा चुकी है. साथ ही सेक्टर में जगह-जगह मलबे के ढेर पड़े हैं. सफाईकर्मी भी उस तरफ ध्यान नहीं देते, जिससे सेक्टर में गंदगी बनी हुई है.प्राधिकरण से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है. जितेंद्र मावी ने बताया कि सेक्टर के मार्केट में अतिक्रमण बढ़ रहा है, जिसे लेकर लोगों को परेशानी हो रही है और कई बार मार्केट में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जा रही है जिससे आने-जाने में लोगों को दिक्कत होती है. इसकी प्राधिकरण से कई बार शिकायत की जा चुकी है. सेक्टर की कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्राधिकरण से बार-बार शिकायत की जाती है, अधिकारी यहां का दौरा भी करते हैं लेकिन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है. इन्हीं समस्याओं को लेकर सेक्टर अल्फा टू आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण को एक बार फिर पत्र लिखा है और इन्हीं सभी समस्याओं के निस्तारण की मांग की है.
ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022: BJP ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सर्वाधिक टिकट ब्राह्मणों को, 3 मुस्लिम प्रत्याशी