नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंहगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मानसून सीजन में दिल्ली में हुई बारिश और आई बाढ़ के कारण टमाटर और सब्जियों के कीमत आसमान छू रहे थे. टमाटर 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था. वहीं, हरी सब्जियों की कीमतों में भी उछाल आया था. लेकिन अब जैसे-जैसे बरसात का मौसम खत्म हो रहा है. वैसे-वैसे सब्जियों के रेट में भी गिरावट देखी जा रही है. जिससे लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है.
ओखला सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जैसे-जैसे बरसात का सीजन खत्म हो रहा है तो सब्जियों की कीमतों में गिरावट आ रही है. आने वाले समय में इसमें और गिरावट आएगी. टमाटर बरसात के मौसम में 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंचा था, लेकिन उसमें अब गिरावट आने लगी है. यहां अभी टमाटर थोक रेट में 60 से 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट आई है. अदरक जहां 300 रुपए किलो बिक रहा था, उसमें भी गिरावट आई है और वह 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा लहसुन 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
वहीं, हरी सब्जियों की बात करें तो उसके कीमतों में भी गिरावट आई है. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि आने वाले समय में सब्जियों की कीमतों में और गिरावट आएगी और टमाटर ₹30 से ₹40 केजी तक आएगा. गौरतलब है कि दिल्ली में जुलाई में हुई जबरदस्त बारिश और यमुना में बढ़े जलस्तर के बाद आई बाढ़ के बाद टमाटर और सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया था. जहां टमाटर ₹200 प्रति किलो तक राजधानी में पहुंचा था. वहीं अन्य हरी सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही थी.
ये भी पढ़ें: