नई दिल्ली: दिल्ली राजधानी होने की वजह से यहां पर कई महत्वपूर्ण स्थानों के साथ ही यहां पर संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन सहित कई प्रमुख स्थान है. जिसकी सुरक्षा अहम हैं तो त्योहारी सीजन में भला दिल्ली पुलिस कैसे पीछे रह सकती है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस के द्वारा पुलिस कर्मियों को आतंकवादी हमले से निपटने की ट्रेनिंग देने के लिए कैंप लगाया गया और पुलिसकर्मियों को आधुनिक हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग दी गई. जहां पर पुलिसकर्मी निशाना लगाते नजर आए. आधुनिक हथियारों से लैस पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार फायरिंग की गई और टारगेट पर निशाना लगाया गया.
बता दें त्योहारों के सीजन में दिल्ली अलर्ट पर रहती है. दरअसल दिल्ली राजधानी होने के कारण आतंकवादियों के निशाने पर रहती है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम करती रही है. अब इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस के द्वारा त्योहारी सीजन में आतंकवादी हमले से निपटने के लिए पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दी गई.