ETV Bharat / state

दिल्ली में शराब पीकर थाने में पुलिस कर्मियों ने की मारपीट - अमर कॉलोनी में पुलिसकर्मी आपस में भिड़े

दिल्ली में पुलिसकर्मियों के शराब पीकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. बचाने गए इंस्पेक्टर के साथ भी बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. वहीं, DCP साउथ ईस्ट ईशा पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी
हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी में पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा कि सभी शराब के नशे में थे. इस दौरान बातों-बात में आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंचे थाने के एक इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ भी अभद्रता की. वहीं, इस पूरे मामले पर डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, थाने के एक कमरे से कुछ पुलिसकर्मियों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो इंस्पेक्टर जगजीवन राम ने कमरे में जाकर देखा. वहां अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी मौजूद थे. वह शराब के नशे में धुत थे और इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ बदसुलूकी करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए. साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और मामले को शांत कराया.

यह भी पढ़ेंः नशा मुक्ति केन्द्र में महिला के साथ हैवानियत, पुलिस और राष्ट्रीय महीला आयोग की जांच शुरू

पीड़ित पुलिस इंस्पेक्टर का आरोप है कि हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी दो अन्य पुलिसकर्मियों एसआई विवेक और हेड कांस्टेबल सुनील के साथ बैठकर अमर कॉलोनी थाने में शराब पी रहे थे और तीनों ने शराब के नशे में आपस में मारपीट की थी. झगड़े की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो मेरे साथ भी उन्होंने बदसुलूकी की और हाथापाई पर उतारू हो गए.

जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी नशे की हालत में बनियान में था. हाथ में वो शर्ट लिया था, उसमें खून लगा था. पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए रविंद्र गिरी का मेडिकल कराने के लिए कहा गया तो वो थाने से फरार हो गया. वहीं, इस पूरी घटना को लेकर डीसीपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः वित्त मंत्रालय के अधिकारी बनकर बीमा कंपनियों से लेते थे डाटा, फिर निवेशकों को बनाते थे शिकार

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी में पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा कि सभी शराब के नशे में थे. इस दौरान बातों-बात में आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंचे थाने के एक इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ भी अभद्रता की. वहीं, इस पूरे मामले पर डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, थाने के एक कमरे से कुछ पुलिसकर्मियों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो इंस्पेक्टर जगजीवन राम ने कमरे में जाकर देखा. वहां अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी मौजूद थे. वह शराब के नशे में धुत थे और इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ बदसुलूकी करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए. साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और मामले को शांत कराया.

यह भी पढ़ेंः नशा मुक्ति केन्द्र में महिला के साथ हैवानियत, पुलिस और राष्ट्रीय महीला आयोग की जांच शुरू

पीड़ित पुलिस इंस्पेक्टर का आरोप है कि हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी दो अन्य पुलिसकर्मियों एसआई विवेक और हेड कांस्टेबल सुनील के साथ बैठकर अमर कॉलोनी थाने में शराब पी रहे थे और तीनों ने शराब के नशे में आपस में मारपीट की थी. झगड़े की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो मेरे साथ भी उन्होंने बदसुलूकी की और हाथापाई पर उतारू हो गए.

जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी नशे की हालत में बनियान में था. हाथ में वो शर्ट लिया था, उसमें खून लगा था. पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए रविंद्र गिरी का मेडिकल कराने के लिए कहा गया तो वो थाने से फरार हो गया. वहीं, इस पूरी घटना को लेकर डीसीपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः वित्त मंत्रालय के अधिकारी बनकर बीमा कंपनियों से लेते थे डाटा, फिर निवेशकों को बनाते थे शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.