नई दिल्ली: राजधानी में अदालत के द्वारा घोषित पीओ (प्री-क्लेम ऑफेंडर) को साउथ ईस्ट जिले के बदरपुर और कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पीओ की पहचान मोहम्मद इकबाल और गणेश के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने अदालत के द्वारा पीओ घोषित किए गए मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार किया है. जिसको अदालत के द्वारा बीते साल दिसंबर में पीओ घोषित किया गया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट के द्वारा उसे रिमांड में भेज दिया गया है.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार
वहीं इसी कड़ी में बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने अदालत के द्वारा बीते साल अक्टूबर महीने में पीओ घोषित किए गए गणेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट के द्वारा आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया है.