नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को पुलिस के द्वारा खास तरह की मुहिम चलाई गई. जिसमें लोगों पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई न कर उन्हें जागरूक किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पुलिस ने पब्लिक के साथ मिलकर लोगों को कोरोना वायरस नियमों को लेकर जागरूक किया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना से बड़ी राहत, आज आए सिर्फ 1649 केस
लोगों से नियमों के पालन की अपील
दिल्ली-हरियाणा सीमा बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर बैनर-पोस्टर लेकर लोगों से कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही इस दौरान पुलिस के द्वारा लोगों के साथ मिलकर कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार को दिल्ली भर में पुलिस के द्वारा लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया गया. इस कड़ी में बदरपुर बॉर्डर पर भी लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया.