ETV Bharat / state

विधायक जी! 'यहां गंदगी के कारण सांस लेने में हो रही है दिक्कत' - Trouble breathing

दिल्ली के ओखला में लोग कूडे़ और गंदगी से परेशान हैं. जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

People upset due to garbage and waste in okhla delhi
कूड़े और गंदगी की वजह से परेशान लोग
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 3:02 PM IST

नई दिल्ली: ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे वहां रहने वालें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कूड़े और गंदगी की वजह से परेशान लोग

लोग हो रहे हैं परेशान
दरअसल अबुलफज़ल लाइन से जसोल की गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे वहां से गुजरते लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. गौर करने वाली बात है कि इसी रोड पर करीब 20 से 25 कदम आगे एक स्कूल और वहीं नजदीक अस्पताल भी है. इस गंदगी से न केवल बीमारी बढ़ रही हैं बल्कि प्रदूषित वायु भी बीमारी का कारण बन रही है.

कूड़ा हटाने के लिए किया गया प्रोटेस्ट
यहां रह रहे दानिश और सिराज ने बताया कि यहां कूड़ा हटाने के लिए आवेदन और प्रदर्शन भी किया गया है लेकिन ये कूड़ा और गंदगी वहीं की वहीं है. वहीं एक गृहणी शाजिया ने बताया कि बच्चों के लिए यहां से गुजरकर स्कूल जाना काफी मुश्किल होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक को यहां आकर अभी और काम करने की जरुरत है.

नई दिल्ली: ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे वहां रहने वालें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कूड़े और गंदगी की वजह से परेशान लोग

लोग हो रहे हैं परेशान
दरअसल अबुलफज़ल लाइन से जसोल की गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे वहां से गुजरते लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. गौर करने वाली बात है कि इसी रोड पर करीब 20 से 25 कदम आगे एक स्कूल और वहीं नजदीक अस्पताल भी है. इस गंदगी से न केवल बीमारी बढ़ रही हैं बल्कि प्रदूषित वायु भी बीमारी का कारण बन रही है.

कूड़ा हटाने के लिए किया गया प्रोटेस्ट
यहां रह रहे दानिश और सिराज ने बताया कि यहां कूड़ा हटाने के लिए आवेदन और प्रदर्शन भी किया गया है लेकिन ये कूड़ा और गंदगी वहीं की वहीं है. वहीं एक गृहणी शाजिया ने बताया कि बच्चों के लिए यहां से गुजरकर स्कूल जाना काफी मुश्किल होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक को यहां आकर अभी और काम करने की जरुरत है.

Intro:नई दिल्ली। औखला विधानसभा के अन्तरर्गत आने वाले अधिकतर क्षेत्र कूड़े और गंदगी से भरे हुए हैं। साफ और सफाई के बड़े बड़े दावे करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक आमानतुल्लाह और शाईन बाग इलाके से काउंसलर वाजिद खान फेल हो ते नज़र आ रहे हैं। Body:दरअसल।अबुलफज़ल लाइन से निकलते हुये जब आगे जसोल की तरफ। बढ़ते हुये गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे वहाँ से गुज़रते लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। गौर देने वाली बात है इसी रोड पर करीब 20 से 25 कदम आगे एक स्कूल और वहीं नज़दीक एक हास्पिटल भी है जहां अनहाइजिनिक होने से गहरा असर पढ़ रहा है। इस गंदगी से न केवल बिमारी बढ़ रही हैं बल्कि पदूषित वायु में घुल कर सांस की बिमारी पैदा कर रही है। Conclusion:यहां रह रहे दानिश और सिराज ने बताया कि यह कूड़ा हटाने के लिए एप्लिकेशन ओर पोटेस्ट भी किया है लेकिन ये कूड़ा और गंदगी वहीं की वहीं है। वहीं गृहणी शाजिया ने बताया बच्चों के लिए यहां से गुज़रकर स्कूल जाना काफी मुश्किल होता है उन्होंने कहा विधायक को यहा अभी और काम करने की ज़रुरत है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.