नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक छात्र का शव मिलने के बाद शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने न्याय की मांग की है. दरअसल, बदरपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का शव बीते दिन क्षेत्र के खदान में मिला था, जिसके बाद शुक्रवार सुबह लोगों ने क्षेत्र के एनटीपीसी गेट के बाहर प्रदर्शन किया. मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर तैनात हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, नौवीं में पढ़ने वाला छात्र बीते दिन स्कूल गया था और जब वह वापस घर नहीं आया, तो उसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दी. इसके बाद बदरपुर थाने की तरफ से रात 9 बजे फोन आया कि खदान में छात्र का शव मिला है. मृतक छात्र की पहचान 12 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है, जो बदरपुर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Road Accident: कालिंदी कुंज में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत, बहन घायल
वहीं, हादसे के बाद लोगों में रोष है और लोग न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में बदरपुर एनटीपीसी गेट के बाहर एकत्रित हैं, जहां पर न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. धरना प्रदर्शन होने की वजह से जाम की स्थिति बन गई है, जिससे राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: कई हत्याओं में शामिल गुड्डू बमबाज प्रयागराज से गिरफ्तार, बम बनाने में है एक्सपर्ट