नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी खदान को भरने का कार्य दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा तेजी से चल रहा है. वहीं यहां जिस खदान को भर दिया गया है, उस पर जल्द ही सुंदर पार्क का निर्माण कराया जाएगा. जिससे बदरपुर क्षेत्र की लाखों आबादी को लाभ होगा.
ताजपुर पहाड़ी खदान को भरने का कार्य जारी
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि बदरपुर क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी खदान को भरने का कार्य चल रहा है और इसको वैज्ञानिक तरीके से भरा जा रहा है. जिस भूभाग को भर दिया गया है उस भाग पर जल्द ही पार्क बनाने का कार्य शुरू होगा उसकी पूरी कार्ययोजना नगर निगम द्वारा तैयार कर ली गई है आने वाले समय में वहां सुंदर पार्क होगा और इससे क्षेत्रवासियों को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाएगी आम आदमी पार्टी
खदान भरने के बाद बनेगा सुंदर पार्क
बता दें कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में घनी आबादी बसती है लेकिन खाली जगह नहीं होने से क्षेत्र में अभी तक कोई पार्क नहीं है वहीं ताजपुर पहाड़ी के पास स्थित खदान को भरने का काम बीते दिनों से नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. इसी खदान को भरे जाने के बाद अब इस पर सुंदर पार्क बनेगा.