ETV Bharat / state

Road Accident in Delhi: पौधे लगाने के लिए सड़क पर गिराई मिट्टी के कारण दो युवक हादसे का शिकार, एक की मौत - डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव

दिल्ली में एक सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. बताया गया कि स्कूटी सवार दोनों युवक, डिवाइडर पर पौधे लगाने के लिए गिराई गई मिट्टी से टकरा गए, जिसके बाद वह पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. लोगों ने बताया कि रविवार शाम को ही यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा मिट्टी गिराई गई थी.

One killed in road accident near Okhla Mandi
One killed in road accident near Okhla Mandi
author img

By

Published : May 8, 2023, 4:53 PM IST

स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला मंडी के पास कैप्टन गौर मार्ग पर सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय नरेश के रूप में हुई है, जो दिल्ली के संत नगर इलाके का रहने वाला था. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान रिंकू के रूप की गई है. हादसा सोमवार तड़के हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों स्कूटी पर सवार होकर कैप्टन गौर मार्ग से ओखला मंडी के तरफ से लाजपत नगर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान वे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि अमर कॉलोनी थाने को एक्सीडेंट के संबंध में सूचना मिली थी. एक्सीडेंट में घायल 2 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया था. जबकि, रिंकू का इलाज अभी चल रहा है.

पुलिस ने मौके का मुआयना किया और धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं युवक की मौत के बाद उसके घर पर मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-Accident On Noida Expressway: शादी से लौट रहे परिवार की पेड़ से टकराई कार, बच्चे सहित दंपति की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो युवक स्कूटी पर सवार होकर लाजपत नगर के तरफ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि, यहां सड़क पर डिवाइडर में पेड़ पौधे लगाने के लिए मिट्टी लाई गई थी, जिसे सड़क पर ही गिरा दिया गया. वहीं सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण वे मिट्टी के ढेर को नहीं देख पाए, जिससे उनकी स्कूटी मिट्टी के ढेर में टकरा गई और वे पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए. इसलिए यह कहा जा सकता है कि विभागीय लापरवाही, युवक के मौत का कारण बन गई.

यह भी पढ़ें-मुरादाबाद में सवारियों से भरे वाहन को डीसीएम ने मारी टक्कर, आठ की मौत, 15 घायल

स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला मंडी के पास कैप्टन गौर मार्ग पर सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय नरेश के रूप में हुई है, जो दिल्ली के संत नगर इलाके का रहने वाला था. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान रिंकू के रूप की गई है. हादसा सोमवार तड़के हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों स्कूटी पर सवार होकर कैप्टन गौर मार्ग से ओखला मंडी के तरफ से लाजपत नगर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान वे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि अमर कॉलोनी थाने को एक्सीडेंट के संबंध में सूचना मिली थी. एक्सीडेंट में घायल 2 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया था. जबकि, रिंकू का इलाज अभी चल रहा है.

पुलिस ने मौके का मुआयना किया और धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं युवक की मौत के बाद उसके घर पर मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-Accident On Noida Expressway: शादी से लौट रहे परिवार की पेड़ से टकराई कार, बच्चे सहित दंपति की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो युवक स्कूटी पर सवार होकर लाजपत नगर के तरफ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि, यहां सड़क पर डिवाइडर में पेड़ पौधे लगाने के लिए मिट्टी लाई गई थी, जिसे सड़क पर ही गिरा दिया गया. वहीं सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण वे मिट्टी के ढेर को नहीं देख पाए, जिससे उनकी स्कूटी मिट्टी के ढेर में टकरा गई और वे पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए. इसलिए यह कहा जा सकता है कि विभागीय लापरवाही, युवक के मौत का कारण बन गई.

यह भी पढ़ें-मुरादाबाद में सवारियों से भरे वाहन को डीसीएम ने मारी टक्कर, आठ की मौत, 15 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.