ETV Bharat / state

बाइक सवार तीन लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल, तीसरा फरार - पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश

नोएडा पुलिस की बिसरख थाना छेत्र में तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार तीन बदमाशों को रोका वो वह वापस भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किय तो उन्होंने पुलिस पर लोगी चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लग गई, इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. वहीं तीसरा बदमाश फरार हो गया है.

बाइक सवार तीन लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़
बाइक सवार तीन लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने शनिवार शाम को वाहन चेकिंग कर रही थी तभी डी मार्ट के सामने सूरजपुर से आने वाले रास्ते पर पुलिस को बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद वह बाइक को वापस मोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने बाइक रोककर पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि बिसरख थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो अवैध तमंचे से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुजफ्फरनगर के मोहित व फिरोजपुर के हिमांशु के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया. वहीं, इनका तीसरा साथी विकास मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा, चार कारतूस, एक सोने की चेन व लूट की मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मेरठ के परतापुर क्षेत्र से 2 अक्टूबर को हथियार दिखाकर तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल में 5000 नगदी की लूट की थी. साथ ही बदमाशों ने 12 अक्टूबर को बिसरख थाना क्षेत्र की एक्सवन सोसाइटी से शाम के समय सोने की चैन लूट कर फरार हो गए थे.

बाइक सवार तीन लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

हिरासत में लिए गए बदमाशों ने बताया कि वह आज भी ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई व एक बदमाश मौके से फरार हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने शनिवार शाम को वाहन चेकिंग कर रही थी तभी डी मार्ट के सामने सूरजपुर से आने वाले रास्ते पर पुलिस को बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद वह बाइक को वापस मोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने बाइक रोककर पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि बिसरख थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो अवैध तमंचे से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुजफ्फरनगर के मोहित व फिरोजपुर के हिमांशु के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया. वहीं, इनका तीसरा साथी विकास मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा, चार कारतूस, एक सोने की चेन व लूट की मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मेरठ के परतापुर क्षेत्र से 2 अक्टूबर को हथियार दिखाकर तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल में 5000 नगदी की लूट की थी. साथ ही बदमाशों ने 12 अक्टूबर को बिसरख थाना क्षेत्र की एक्सवन सोसाइटी से शाम के समय सोने की चैन लूट कर फरार हो गए थे.

बाइक सवार तीन लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

हिरासत में लिए गए बदमाशों ने बताया कि वह आज भी ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई व एक बदमाश मौके से फरार हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.