ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस की सीमेंट से भरे ट्रैक्टर की लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से चारों आरोपी घायल - सीमेंट से भरे ट्रेक्टर की लूट

noida police encounter: नोएडा पुलिस की सीमेंट से भरे ट्रेक्टर की लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में चारों आरोपी गोली लगने से घायल हो गया है.

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2023, 6:14 PM IST

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा पुलिस की शनिवार को सीमेंट लूट करने वाले चार शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से चारों घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी विष्णु शर्मा, पिंटू शर्मा, विनोद व गौतम बुद्ध नगर निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ सीमेंट से भरा एक ट्रैक्टर, अवैध हथियार और एक होंडा सिटी कार बरामद किया है, मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

दरअसल, आरोपियों ने 23 नवंबर को सीमेंट से भरे एक महिंद्रा ट्रैक्टर को लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन किया. शनिवार को दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ और बोड़ाकी गांव के बीच जंगल से मुठभेड़ के बाद चोरी किया हुआ सीमेंट ट्रैक्टर के साथ बरामद कर लिया. साथ ही मुठभेड़ में चारों आरोपी गोली लगने से घायल हो गया.

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 नवंबर को कुछ लुटेरे एक महिंद्रा ट्रैक्टर को लूट कर फरार हो गए थे. इस ट्रैक्टर में 320 सीमेंट के कट्टे भरे थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद दादरी पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से 16 घंटो में इस लूट का खुलासा किया.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में विजय कुमार और विजय राणा मास्टरमाइंड है. जिसके द्वारा पूरी घटना की योजना बनाकर अपने साथियों के साथ अंजाम दिया गया. विजय कुमार का पूर्व में आपराधिक इतिहास है. पुलिस इनके अन्य अपराधी के इतिहास खंगाल रही है.

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा पुलिस की शनिवार को सीमेंट लूट करने वाले चार शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से चारों घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी विष्णु शर्मा, पिंटू शर्मा, विनोद व गौतम बुद्ध नगर निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ सीमेंट से भरा एक ट्रैक्टर, अवैध हथियार और एक होंडा सिटी कार बरामद किया है, मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

दरअसल, आरोपियों ने 23 नवंबर को सीमेंट से भरे एक महिंद्रा ट्रैक्टर को लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन किया. शनिवार को दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ और बोड़ाकी गांव के बीच जंगल से मुठभेड़ के बाद चोरी किया हुआ सीमेंट ट्रैक्टर के साथ बरामद कर लिया. साथ ही मुठभेड़ में चारों आरोपी गोली लगने से घायल हो गया.

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 नवंबर को कुछ लुटेरे एक महिंद्रा ट्रैक्टर को लूट कर फरार हो गए थे. इस ट्रैक्टर में 320 सीमेंट के कट्टे भरे थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद दादरी पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से 16 घंटो में इस लूट का खुलासा किया.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में विजय कुमार और विजय राणा मास्टरमाइंड है. जिसके द्वारा पूरी घटना की योजना बनाकर अपने साथियों के साथ अंजाम दिया गया. विजय कुमार का पूर्व में आपराधिक इतिहास है. पुलिस इनके अन्य अपराधी के इतिहास खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.