ETV Bharat / state

Noida Police: अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, दो शातिर को पहुंचाया जेल - यूपी निकाय चुनाव 2023

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के एलान के बाद प्रशासन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे लगातार पहुंचा रही है.

अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 5:49 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के गौतम बुद्ध नगर जनपद में नगर निकाय चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इसमें बादलपुर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि, बिसरख पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को 3 चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

बादलपुर थाने में 3 मामले दर्ज: बादलपुर पुलिस ने राघव फैमिली रेस्टोरेंट्स से धूम मानिकपुर की ओर 50 कदम पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बादलपुर निवासी गौरव के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद किया है. गौरव पर बादलपुर थाने में 3 मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चोरी का शतक लगाने वाला वसीम उर्फ लंबू साथियों के साथ गिरफ्तार

बिसरख थाना क्षेत्र में चोरी के 4 मामले दर्ज: बिसरख पुलिस ने शुक्रवार को रोजा गोल चक्कर के पास से गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम क्षेत्र के अतौर निवासी नितिन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से अलग-अलग कंपनियों के चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद की हैं. आरोपी पर बिसरख थाना क्षेत्र में चोरी के 4 मामले पहले से दर्ज हैं. गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में पांच नगर पंचायतों और एक नगरपालिका के लिए मतदान होगा. इन सभी सीटों के लिए 11 मई को मतदान होगा. जबकि 13 मई को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाप बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, सौतेले पिता ने किशोर बेटी को बनाया हवस का शिकार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के गौतम बुद्ध नगर जनपद में नगर निकाय चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इसमें बादलपुर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि, बिसरख पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को 3 चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

बादलपुर थाने में 3 मामले दर्ज: बादलपुर पुलिस ने राघव फैमिली रेस्टोरेंट्स से धूम मानिकपुर की ओर 50 कदम पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बादलपुर निवासी गौरव के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद किया है. गौरव पर बादलपुर थाने में 3 मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चोरी का शतक लगाने वाला वसीम उर्फ लंबू साथियों के साथ गिरफ्तार

बिसरख थाना क्षेत्र में चोरी के 4 मामले दर्ज: बिसरख पुलिस ने शुक्रवार को रोजा गोल चक्कर के पास से गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम क्षेत्र के अतौर निवासी नितिन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से अलग-अलग कंपनियों के चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद की हैं. आरोपी पर बिसरख थाना क्षेत्र में चोरी के 4 मामले पहले से दर्ज हैं. गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में पांच नगर पंचायतों और एक नगरपालिका के लिए मतदान होगा. इन सभी सीटों के लिए 11 मई को मतदान होगा. जबकि 13 मई को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाप बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, सौतेले पिता ने किशोर बेटी को बनाया हवस का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.