नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 103वें मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के वर्तमान स्थिति और परिस्थितियों को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने जल संरक्षण, वृक्षारोपण समेत कई अन्य विषयों का भी उल्लेख किया. इस कार्यक्रम को देश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर तुगलकाबाद इलाके में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सुना.
कार्यक्रम सुनने के बाद रमेश बिधूरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के साथ मन की बात कार्यक्रम के दौरान 'अमृत महोत्सव' के दौरान बने 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों में रौनक बढ़ी. अब काशी में रिकॉर्ड तोड़ हर साल 10 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं. अमेरिका ने सौ से ज्यादा दुर्लभ और प्राचीन कलाकृतियां देश को वापस लौटाई है. ऐसे अनेकों ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी साझा की है. मोदी के कार्यकाल में लगातार देश विकास के नए कीर्तिमान को छू रहा है.
बता दें, प्रधानमंत्री ने चर्चित रेडियो कार्यक्रम मन की बात के दौरान देश के सामने आई चुनौतियों की भी चर्चा की. उन्होंने गुजरात में आई तूफान की चर्चा की. साथ ही उन्होंने दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में आई बाढ़ की समस्या पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने मानसून की बारिश की भी चर्चा अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान किया. गौरतलब है, नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम करते हैं. इस दौरान वह देशवासियों से जुड़कर देश की वर्तमान स्थितियों और परिस्थितियों के बारे में चर्चा करते हैं. इस कार्यक्रम का प्रसारण रेडियो सहित टीवी और सोशल मीडिया पर किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी की अपील, कहा- पेड़ लगाने और पानी बचाने के प्रयासों का हिस्सा बनें नागरिक