नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के छतरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर ने आया नगर में सीवर लाइन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कुछ ही महीनों में सीवर लाइन डालने का काम पूरा हो जाएगा और इसका फायदा आम जनता को मिलने लगेगा.
इस मौके पर विधायक करतार सिंह तंवर की तरफ से एक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया. इसमें आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर ने नारियल फोड़कर के सीवर लाइन डालने के काम का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्लीः लोगों की मदद से हुई गरीब किसान की बेटी की शादी
लोगों की मानें तो सीवर लाइन पड़ने से आम लोगों को जलापूर्ति भी काफी सुविधा होगी. आम लोग इसका फायदा उठा सकेंगे. वहीं विधायक करतार सिंह तंवर बताते हैं कि वह लगातार छतरपुर विधानसभा वासियों के लिए नए-नए काम का उद्घाटन कर रहे हैं.