ETV Bharat / state

गुरुद्वारे के गेट पर तैनात गार्ड को बदमाशों ने मारा चाकू - miscreants stabbed guard

गुरुद्वारा बाला साहिब के रिंग रोड से लगने वाले गेट पर सोमवार शाम गार्ड रिकीबुल तैनात था. इसी वक्त नशे में धुत 5-6 की संख्या बदमाश अंदर जाने लगे. रिकीबुल ने उनको रोका और अंदर जाने से मना किया. बदमाश उससे बहस करने लगे और हाथापाई शुरू कर दी. इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 10:58 PM IST

गुरुद्वारे के गेट पर तैनात गार्ड को बदमाशों ने मारा चाकू

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी इलाके में स्थित गुरुद्वारा बाला साहिब गेट पर तैनात एक गार्ड को सोमवार को बदमाशों ने चाकू मार दिया और फरार हो गए. घायल गार्ड की पहचान रिकीबुल इस्लाम(20) के रूप में हुई है जो असम का रहने वाला है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम रिकीबुल गुरुद्वारा बाला साहिब के रिंग रोड से लगने वाले गेट पर तैनात था. इसी वक्त नशे में धुत 5-6 की संख्या बदमाश अंदर जाने लगे. रिकीबुल ने उनको रोका और अंदर जाने से मना किया. बदमाश उससे बहस करने लगे और हाथापाई शुरू कर दी. इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसी दौरान वारदात से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक महिला ने इस वारदात को देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंः कोरियन महिला ब्लॉगर के पोस्ट किए गए वीडियो पर दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान

शोर सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में घायल गार्ड को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. स्थानीय अमरदीप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े आठ बजे की घटना है. गार्ड गेट पर तैनात था. तभी नशे में आए बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए.

वहीं घायल गार्ड के साथी हेमंत सिंह पवार ने बताया कि सुबह हम ड्यूटी पर आए तो जानकारी मिली जो कल शाम को रिकीबुल को बदमाशों ने चाकू मार दिया है. जिसके बाद यहां पुलिस आई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटनास्थल के पास ही गुरु हरकिशन सिंह अस्पताल/ किडनी डायलिसिस सेंटर मौजूद है जहां पर बड़ी संख्या में लोग हमेशा मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद बेखौफ बदमाश इस पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की जांच दक्षिण पूर्वी जिले की सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः ED Attaches Properti : ईडी ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की

गुरुद्वारे के गेट पर तैनात गार्ड को बदमाशों ने मारा चाकू

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी इलाके में स्थित गुरुद्वारा बाला साहिब गेट पर तैनात एक गार्ड को सोमवार को बदमाशों ने चाकू मार दिया और फरार हो गए. घायल गार्ड की पहचान रिकीबुल इस्लाम(20) के रूप में हुई है जो असम का रहने वाला है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम रिकीबुल गुरुद्वारा बाला साहिब के रिंग रोड से लगने वाले गेट पर तैनात था. इसी वक्त नशे में धुत 5-6 की संख्या बदमाश अंदर जाने लगे. रिकीबुल ने उनको रोका और अंदर जाने से मना किया. बदमाश उससे बहस करने लगे और हाथापाई शुरू कर दी. इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसी दौरान वारदात से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक महिला ने इस वारदात को देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंः कोरियन महिला ब्लॉगर के पोस्ट किए गए वीडियो पर दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान

शोर सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में घायल गार्ड को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. स्थानीय अमरदीप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े आठ बजे की घटना है. गार्ड गेट पर तैनात था. तभी नशे में आए बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए.

वहीं घायल गार्ड के साथी हेमंत सिंह पवार ने बताया कि सुबह हम ड्यूटी पर आए तो जानकारी मिली जो कल शाम को रिकीबुल को बदमाशों ने चाकू मार दिया है. जिसके बाद यहां पुलिस आई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटनास्थल के पास ही गुरु हरकिशन सिंह अस्पताल/ किडनी डायलिसिस सेंटर मौजूद है जहां पर बड़ी संख्या में लोग हमेशा मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद बेखौफ बदमाश इस पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की जांच दक्षिण पूर्वी जिले की सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः ED Attaches Properti : ईडी ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.