नई दिल्ली: दिल्ली के जैतपुर इलाके में युवती की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतक युवती की पहचान पूजा यादव के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 23 से 24 साल बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब नौ बजे दो अज्ञात बदमाश युवती के घर में दाखिल हुए और उसे गोली मारकर फरार हो गए. आनन-फानन में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद: घटना के बाद लोगों ने पीछा कर बदमाशों के मोटरसाइकिल को पकड़ लिया, जिसके बाद में दोनों पैदल फरार होने में कामयाब हो गए. मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बदमाश घर में मास्क लगाकर दाखिल हुए थे, जिसके बाद वे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
गौरतलब है कि दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद है, वे किसी की हत्या करने से भी नहीं चूकते. इससे पहले शुक्रवार को सेंट्रल दिल्ली से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें नाबालिग ने हत्या की. घटना नबी करीम थाना इलाके के मुल्तानी ढांडा की है, जहां बीती रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इसके बाद नाबालिग आरोपी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. हालांकि, हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें- Crime in Delhi: नबी करीम इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या, सेंट्रल दिल्ली में इस महीने अब तक 5 मर्डर
यह भी पढ़ें- Sextortion के मामले में 24 लाख रुपये वसूलने का आरोपी एसीपी राम पांडे मेवात से गिरफ्तार