नई दिल्ली: दिल्ली भेषज विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (डीपीएसआरयू) के दीक्षांत समारोह में उपराज्यपाल विनय सक्सेना और शिक्षा मंत्री आतिश शामिल हुए. फार्मास्युटिकल सेक्टर में ग्रेजुएट किए 605 छात्रों को LG और शिक्षा मंत्री द्वारा डिग्री दी गई. शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि फार्मास्युटिकल सेक्टर भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दे सकता है. डीपीएसआरयू भारत का पहला फार्मास्युटिकल विश्वविद्यालय है, जहां पर फार्मास्युटिकल सेक्टर में अलग-अलग कई प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध है.
एलजी ने इस मौके पर ग्रेजुएट छात्रों को डिग्री प्रदान की और कहा कि विकसित भारत की कल्पना में फार्मास्युटिकल सेक्टर अहम योगदान दे सकता है. वहीं, आतीशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार केजरीवाल के नेतृत्व में जब से दिल्ली की सत्ता में आई है तब से लगातार दिल्ली में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठा रही है. दिल्ली के बजट का बहुत बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है. इस दिशा में डीपीएसआरयू की स्थापना दिल्ली सरकार के द्वारा की गई हैं, जो देश का पहला फार्मास्युटिकल यूनिवर्सिटी है.
- ये भी पढ़ें: चीन में सांस की बीमारी के मामलों में इजाफे के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जारी की एडवाइजरी
आतीशी ने कहा कि हमारी सरकार मानती है कि शिक्षा पर किया गया खर्च देश को विकसित बनाने का इन्वेस्टमेंट है. दिल्ली भेषज विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के वॉइस चांसलर रमेश गोयल ने बताया कि DPSRU हमारे लिए लैंड मार्क है इसकी स्थापना के 8 वर्ष पूरे हो गए हैं. फार्मास्युटिकल सेक्टर भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे सकता है जैसे कि कोरोना के दौरान देखा गया था. उस दौरान वैक्सीन बनाना एक चैलेंज था. DPSRU और छात्रों के द्वारा फार्मास्युटिकल सेक्टर में अलग-अलग रिसर्च किया जा रहा हैं, जो देश के अर्थव्यवस्था में काम आएंगे.