ETV Bharat / state

गोविंदपुरी इलाके में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या, पांच गिरफ्तार - गोविंदपुरी में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में गोलीबारी की घटना में एक वकील के मुंशी की मौत हो गई. मृतक की पहचान अनस (25) के तौर पर हुई है. वहीं एक शख्स घायल भी हुआ है, जिसे ट्रामा सेंटर में भेजा गया है. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 8:26 AM IST

Updated : May 8, 2023, 8:53 AM IST

गोविंदपुरी में वकील के मुंशी की हत्या

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. फायरिंग की घटना में एक वकील के मुंशी की मौत हो गई. दरअसल, बदमाशों ने फायरिंग वकील पर की थी लेकिन गोली उसके मुंशी को जा लगी. इसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले, शनिवार को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में ही फायरिंग की वारदात सामने आई थी, जिसमें गोली एक 17 वर्षीय युवक को लगी थी. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.

वकील के पिता विजय गुप्ता ने बताया कि मेरा बेटा वकील है और उनका कोई क्लाइंट उनसे मिलने के लिए आया हुआ था. तभी उनके पीछे-पीछे कुछ बदमाश भी आ रहा था. क्लाइंट का उन लोगों से झगड़ा हो गया. बीच-बचाव करने के लिए जब वकील पहुंचे तो बदमाशों ने वकील पर फायरिंग कर दी, लेकिन वकील ने अपना सर नीचे कर लिया जिसकी वजह से वह गोली उनको ना लग कर उनके ऑफिस में काम कर रहे मुंशी को लग गई. इसके बाद मुंशी की मौत हो गई.

ये भी पढे़ंः गोविंदपुरी में नाबालिग की हत्या: डेड बॉडी रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि मृतक का नाम अनस है और उसकी उम्र 25 साल है. वहीं घटना में एक शख्स घायल भी हुआ है जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी हुक्का बार चलाते हैं. ये तीन गाड़ियों में आए थे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Tihar Jail: जेल में तैनात होगी क्यूआरटी टीम, उपद्रव करने पर सीधे गोली मारने का आदेश

गोविंदपुरी में वकील के मुंशी की हत्या

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. फायरिंग की घटना में एक वकील के मुंशी की मौत हो गई. दरअसल, बदमाशों ने फायरिंग वकील पर की थी लेकिन गोली उसके मुंशी को जा लगी. इसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले, शनिवार को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में ही फायरिंग की वारदात सामने आई थी, जिसमें गोली एक 17 वर्षीय युवक को लगी थी. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.

वकील के पिता विजय गुप्ता ने बताया कि मेरा बेटा वकील है और उनका कोई क्लाइंट उनसे मिलने के लिए आया हुआ था. तभी उनके पीछे-पीछे कुछ बदमाश भी आ रहा था. क्लाइंट का उन लोगों से झगड़ा हो गया. बीच-बचाव करने के लिए जब वकील पहुंचे तो बदमाशों ने वकील पर फायरिंग कर दी, लेकिन वकील ने अपना सर नीचे कर लिया जिसकी वजह से वह गोली उनको ना लग कर उनके ऑफिस में काम कर रहे मुंशी को लग गई. इसके बाद मुंशी की मौत हो गई.

ये भी पढे़ंः गोविंदपुरी में नाबालिग की हत्या: डेड बॉडी रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि मृतक का नाम अनस है और उसकी उम्र 25 साल है. वहीं घटना में एक शख्स घायल भी हुआ है जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी हुक्का बार चलाते हैं. ये तीन गाड़ियों में आए थे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Tihar Jail: जेल में तैनात होगी क्यूआरटी टीम, उपद्रव करने पर सीधे गोली मारने का आदेश

Last Updated : May 8, 2023, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.