नई दिल्ली: मां दुर्गा के सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर के महंत श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत ने नव साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नया साल कई नई-नई खुशखबरी लेकर आएगा. जिस प्रकार साल 2019 में कई बड़े-बड़े फैसले लिए गए थे. वहीं साल 2020 भी कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
'राजनीतिक और आतंकवादी गतिविधियों में होगी हलचल'
कालकाजी मंदिर के महंत का कहना था कि क्योंकि इस बार ग्रह नक्षत्रों की चाल बदली है. उससे हमारे देश में राजनीतिक और आतंकवादी गतिविधियों में हलचल हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर किए जा रहे विरोध पर लोगों से अपील की कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताएं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाया जाए.
'लोगों से शांति बनाए रखने की अपील'
कालकाजी मंदिर के महंत ने नए साल पर लोगों से अपील की कि वह शांति बनाए रखें और अपनों के साथ खुशहाल तरीके से नए साल को मनाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज हर कोई मां दुर्गा के स्वरूप के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंच रहा है जिसके लिए मंदिर में काफी भीड़ लगी हुई है.