ETV Bharat / state

जामिया छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से किया CAA का विरोध

सीएए और एनआरसी का विरोध जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के जरिए जताया. इस नाटक के जरिए उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कानून वापस लेने की मांग करने की मांग रखी.

jamia students protested against caa through nukkad natak
जामिया छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से किया सीएए विरोध
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:19 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया पर प्रदर्शन के बीच दूर-दूर से छात्र और छात्राएं आकर अपने-अपने तरीके से बात रख कर संदेश दे रहे हैं कि ये कानून देश और संविधान के लिये घातक है. इस दौरान उन्होंने सरकार को लगातार निशाना बनाते हुए कानून वापस लेने की मांग करने की मांग रखी. छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर अपना विरोध जताया.

जामिया छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से किया सीएए विरोध

नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश
जामिया युनीवर्सिटी की छात्राओं ने इस विरोध में शामिल होते हुये 'इंकलाब की रसोई' नामक एक नुक्कड़ नाटक पेश किया. नाटक के जरिए उन्होंने तमाम लोगों को ये संदेश दिया की ये कानून देश के लिये खतरनाक साबित होगा.

'हमें नए भारत में नहीं रहना हैं'
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंच से छात्राओं ने सरकार की नातियों पर प्रकाश डालते हुये सीएए और एनआरसी के दौरान क्या कुछ कागज मांगे जा रहे हैं उसे बताया. किस तरह लोंगो को उन कागज़ों के जरिए नागरिकता साबित करनी होगी, तब जाकर वो अपरूव्ड होंगे नहीं तो रिजेक्ट होकर नागरिकता की लिस्ट से बाहर हो जाएंगे.

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया पर प्रदर्शन के बीच दूर-दूर से छात्र और छात्राएं आकर अपने-अपने तरीके से बात रख कर संदेश दे रहे हैं कि ये कानून देश और संविधान के लिये घातक है. इस दौरान उन्होंने सरकार को लगातार निशाना बनाते हुए कानून वापस लेने की मांग करने की मांग रखी. छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर अपना विरोध जताया.

जामिया छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से किया सीएए विरोध

नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश
जामिया युनीवर्सिटी की छात्राओं ने इस विरोध में शामिल होते हुये 'इंकलाब की रसोई' नामक एक नुक्कड़ नाटक पेश किया. नाटक के जरिए उन्होंने तमाम लोगों को ये संदेश दिया की ये कानून देश के लिये खतरनाक साबित होगा.

'हमें नए भारत में नहीं रहना हैं'
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंच से छात्राओं ने सरकार की नातियों पर प्रकाश डालते हुये सीएए और एनआरसी के दौरान क्या कुछ कागज मांगे जा रहे हैं उसे बताया. किस तरह लोंगो को उन कागज़ों के जरिए नागरिकता साबित करनी होगी, तब जाकर वो अपरूव्ड होंगे नहीं तो रिजेक्ट होकर नागरिकता की लिस्ट से बाहर हो जाएंगे.

Intro:नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया पर प्रदर्शन के बीच दूर दराज से छात्र और छात्राएं आकर अपने- अपने तरीके से बात रख कर संदेश दे रहे हैं कि ये कानून किस प्रकार देश और संविधान के लिये घातक है और सरकार को लगातार निशाना बनाते हुये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं।Body:जामिया युनीवर्सिटा की छात्राओं ने भी इस विरोध में शामिल होते हुये इंकलाब की रसोई नामक एक नुक्कड़ नाटक पेश कर तमाम लोगों को एक संदेश दिया कि किस तरह ये कानून देश लिये खतरनाक साबित होगा।
जामिया छात्राओं ने पेश किया नुक्कड़ नाटक
छात्रों ने इंकलाब की रसोई से एक ट्विटर मशीन नामक नुक्कड़ नाटक पेश कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और इस नाटक के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी कि हम पीछे नहीं हटेंगे और ये काले कानून का विरोध सभी लोग कर रहे हैं ये किसी एक कम्युनिटी का नहीं है। हम सब साथ हैं का नारा देते हुये तमाम छात्राओं ने सरकार पर निशाना साधा।

सरकार पर किया हमला
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंच से छात्राओं ने सरकार की नातियों पर प्रकाश डालते हुये और CAA-NRC के दोरान क्या कुछ कागज़ मांगे जा रहे हैं और किस तरह लोंगो को उन कागज़ों के माध्यम से नागरिकता साबित करनी होगी तब जाकर वो अपरूव्ड होंगे नहीं तो रिजेक्ट होकर नागरिकता की लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने अपने नाटक के माध्यम से कहा कि हमें नये भारत में नहीं रहना हमें हमारे पुराने भारत में ही रहने दिया जाए हम किसी तरह का अपने संविधान में बदलाव नहीं चाहते।Conclusion:आपको बता दें कि पिछले डेढ़ महिने से ये विरोध जारी है और वगातार यहां आने वालों की संख्या बढ़ रही है और तमाम लोग एक आवाज़ में इस कानून का विरोध कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.