नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन-2 की घोषणा कर दी है जो कि 3 मई तक चलेगा. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एडमिशन लेने की तारीख बढ़ा दी गई है.
जामिया में एडमिशन लेने की तारीख बढ़ाई गई
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. वहीं एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
4 मई तक जामिया में एडमिशन के लिए कर सकेंगे आवेदन
वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ने कहा कि भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए कदम उठाया जा रहा है. विश्वविद्यालय और स्कूल में शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए चल रहे एडमिशन प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि अब इच्छुक छात्र 4 मई तक आवेदन कर सकेंगे.
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.