ETV Bharat / state

husband murdered wife: झगड़े के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति गिरफ्तार - police arrested the accused husband

दिल्ली के सरिता विहार में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 11:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार थाना क्षेत्र इलाके में मानवता शर्मसार होती नजर आई. बुधवार को एक पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अफान के रूप में हुईं हैं. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला है और एक महीने पहले परिवार के साथ दिल्ली आया था.

फर्श पर मिला पड़ा शव: दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि बुधवार को एक युवती के मौत की पीसीआर कॉल मिली. सूचना मिलते ही आली गांव के सपेरा बस्ती में पहुंची पुलिस टीम को 23 वर्षीय महिला मृत हालत में मिली. फर्श पर पड़े एक गद्दे पर मृत हालत में पड़ी हुई थी. उसकी जीभ मुंह से बाहर निकली हुई थी और गर्दन पर चोट के निशान थे. छानबीन के दौरान उनकी पहचान 23 वर्षीय सबीरा के रूप में हुई.

महिला मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के राजेपुर गांव की रहने वाली है, जो अपने अपने पति अफान व तीन बच्चों के साथ यहां रह रही थी. पुलिस की जांच में पता चला कि वह यहां पिछले एक महीने से किराए पर रह रही थी. बीती रात पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी और उसके बाद ये कहासुनी बढ़ती चली गई और पूरी रात चले झगड़े के बाद बुधवार तड़के करीब 5.30 बजे पति ने चुन्नी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Swiss Woman Murder Case: स्विस लेडी की हत्या मामले में दूसरा FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी के घर से मिले अवैध हथियार

जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है और वहीं इस मामले आरोपि पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार थाना क्षेत्र इलाके में मानवता शर्मसार होती नजर आई. बुधवार को एक पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अफान के रूप में हुईं हैं. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला है और एक महीने पहले परिवार के साथ दिल्ली आया था.

फर्श पर मिला पड़ा शव: दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि बुधवार को एक युवती के मौत की पीसीआर कॉल मिली. सूचना मिलते ही आली गांव के सपेरा बस्ती में पहुंची पुलिस टीम को 23 वर्षीय महिला मृत हालत में मिली. फर्श पर पड़े एक गद्दे पर मृत हालत में पड़ी हुई थी. उसकी जीभ मुंह से बाहर निकली हुई थी और गर्दन पर चोट के निशान थे. छानबीन के दौरान उनकी पहचान 23 वर्षीय सबीरा के रूप में हुई.

महिला मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के राजेपुर गांव की रहने वाली है, जो अपने अपने पति अफान व तीन बच्चों के साथ यहां रह रही थी. पुलिस की जांच में पता चला कि वह यहां पिछले एक महीने से किराए पर रह रही थी. बीती रात पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी और उसके बाद ये कहासुनी बढ़ती चली गई और पूरी रात चले झगड़े के बाद बुधवार तड़के करीब 5.30 बजे पति ने चुन्नी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Swiss Woman Murder Case: स्विस लेडी की हत्या मामले में दूसरा FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी के घर से मिले अवैध हथियार

जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है और वहीं इस मामले आरोपि पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.