नई दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां इलाके में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा कि मध्य प्रदेश नंबर की एक बस में एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने सनलाइट कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. उसकी पहचान रूप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि थाना सनलाइट कॉलोनी पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि वह एमपी बस का कंडक्टर है. उसके हेल्पर को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कॉलर अमित पटेरिया जो जिला छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, बस ड्राइवर आजाद खान ग्वालियर का रहने वाला पाया गया.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बस के हेल्पर रूप सिंह यादव को किसी ने गोली मार दिया. उसकी बॉडी ड्राइवर की केबिन में पड़ी है. हालांकि, जांच के दौरान दोनों लोग लगातार अपना बयान बदल रहे थे. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि कंडक्टर अमित ने देसी पिस्तौल से रूप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!
हत्या के बाद आरोपी ने यमुना खादर एरिया में पिस्टल को छुपा दिया. उसके बाद इस पूरे हादसे की पीसीआर कॉल कर दी और इस हत्या की झूठी कहानी पुलिस को बताई. फिलहाल, सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. बस कंडक्टर अमित और ड्राइवर आजाद खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.