ETV Bharat / state

Crime in Delhi: बस कंडक्टर ने की हेल्पर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Helper shot dead by bus conductor in Delhi

Helper Shot Dead By Bus Conductor: दिल्ली में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बस कंडक्टर ने अपनी ही हेल्पर की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.

बस कंडक्टर ने की हेल्पर की गोली मारकर हत्या
बस कंडक्टर ने की हेल्पर की गोली मारकर हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2023, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां इलाके में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा कि मध्य प्रदेश नंबर की एक बस में एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने सनलाइट कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. उसकी पहचान रूप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि थाना सनलाइट कॉलोनी पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि वह एमपी बस का कंडक्टर है. उसके हेल्पर को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कॉलर अमित पटेरिया जो जिला छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, बस ड्राइवर आजाद खान ग्वालियर का रहने वाला पाया गया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बस के हेल्पर रूप सिंह यादव को किसी ने गोली मार दिया. उसकी बॉडी ड्राइवर की केबिन में पड़ी है. हालांकि, जांच के दौरान दोनों लोग लगातार अपना बयान बदल रहे थे. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि कंडक्टर अमित ने देसी पिस्तौल से रूप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

हत्या के बाद आरोपी ने यमुना खादर एरिया में पिस्टल को छुपा दिया. उसके बाद इस पूरे हादसे की पीसीआर कॉल कर दी और इस हत्या की झूठी कहानी पुलिस को बताई. फिलहाल, सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. बस कंडक्टर अमित और ड्राइवर आजाद खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां इलाके में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा कि मध्य प्रदेश नंबर की एक बस में एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने सनलाइट कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. उसकी पहचान रूप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि थाना सनलाइट कॉलोनी पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि वह एमपी बस का कंडक्टर है. उसके हेल्पर को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कॉलर अमित पटेरिया जो जिला छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, बस ड्राइवर आजाद खान ग्वालियर का रहने वाला पाया गया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बस के हेल्पर रूप सिंह यादव को किसी ने गोली मार दिया. उसकी बॉडी ड्राइवर की केबिन में पड़ी है. हालांकि, जांच के दौरान दोनों लोग लगातार अपना बयान बदल रहे थे. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि कंडक्टर अमित ने देसी पिस्तौल से रूप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

हत्या के बाद आरोपी ने यमुना खादर एरिया में पिस्टल को छुपा दिया. उसके बाद इस पूरे हादसे की पीसीआर कॉल कर दी और इस हत्या की झूठी कहानी पुलिस को बताई. फिलहाल, सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. बस कंडक्टर अमित और ड्राइवर आजाद खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.