नई दिल्ली : हनुमान जन्मोत्सव आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान यहां लड्डूओं का केक काटा गया. दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अलग-अलग जगहों पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर हनुमान जयंती मनाई जा रही है.
हनुमान जन्मोत्सव के मौक पर लाजपत नगर मार्केट को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. मार्केट के चारों तरफ भगवा रंग के गुब्बारे लगाए गए हैं. बुधवार शाम को सेंट्रल मार्केट के पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मार्केट एसोसिएशन से जुड़े लोग एकत्रित हुए. इसके अलावा स्थानीय एसडीएम, डीसी सहित अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान भगवान महावीर का प्रिय लड्डुओं का भोग लगाया गया. इसके बाद केक काटकर हनुमान जन्मोत्सव की एक-दूसरे को बधाई दी गई.
ये भी पढ़ें : Special : शयद ही सुनी हो हनुमान-जन्म की ये रोचक कथा, परम शिव भक्त थीं हनुमान जी की माता, इस जगह करती थीं पूजा
मार्केट एसोसिएशन से जुड़े राजेंद्र कपूर ने बताया कि हमने हनुमान जी का जन्म उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया है. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए और उत्साह के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया. बता दें कि आज हनुमान जन्मोत्सव को बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. इसको लेकर कहीं हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जा रहा है, तो कहीं हवन और यज्ञ का अनुष्ठान किया जा रहा है. इसके अलावा शोभायात्रा भी निकाली जा रही है.