नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कस्बा जहांगीरपुर में सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मासूम बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को सोमवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी उसे फुसलाकर अपने घर ले गया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की. शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
अतिरिक्त डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं. “रात करीब 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि आरोपी एक बाग में छिपा हुआ है. जिसे पुलिस टीम ने घेर लिया है. पुलिस टीम ने उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील की लेकिन आरोपी ने उस पर गोलियां चला दीं. ”कुमार ने कहा कि, पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और पैर में चोट लगने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही.
यह भी पढ़ें-रक्षक बना भक्षक: दिल्ली में 22 वर्षीय युवती ने हेड कॉन्स्टेबल पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: लड़की पर कमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, चार घायल