नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने मंगलवार को 8 महीने पहले एक माह के बच्चे के अपहरण का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहृत मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में बच्चे का अपहरण करने वाली उसकी नानी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी बबीता और जमुना उर्फ शिवानी गाजियाबाद पब्लिक सोसाइटी में एक साथ काम करती थी. पूछताछ में जमुना ने बताया कि हापुड़ के डॉक्टर दीपक त्यागी को एक बच्चे की आवश्यकता थी. इसके बाद बबीता ने 10 मई 2023 को शिवांगी के एक माह के मासूम को अपहरण कर जमुना व डॉक्टर के माध्यम से अमरवीर को बेच दिया.
पीड़ित शिवांगी की शिकायत पर बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज किया और सबसे पहले आरोपी नानी को 30 नवंबर 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी जानकार जमुना ने एक डॉक्टर के माध्यम से बच्चे को बेच दिया है. इसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर बच्चों को शकुशल बरामद करने के लिए तलाश शुरू की.
एडीसीपी ने कहा कि पुलिस के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से 16 जनवरी 2024 को हापुड़ की लज्जा कॉलोनी से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में जमुना ने बताया कि बबीता उनके पास बच्चा अपहरण करके लाई थी. जिसके बाद उसने हापुड़ के लाल कोठी देवलोक निवासी डॉक्टर दीपक त्यागी के साथ मिलकर दो लाख रुपयों में बच्चे को बेच दिया. दरअसल, अमरवीर (खरीदार) के बच्चे की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी इसलिए उसने डॉ दीपक से बच्चा खरीदने को कहा था. बच्चे को बेचने के बाद मिले दो लाख रुपयों में से ₹100000 डॉक्टर ने अपने पास रखा. बाकी ₹50000 जमुना और ₹50000 बबीता शर्मा को दिए गए थे.
- ये भी पढ़ें: पत्नी से अवैध संबंध के शक में जीजा ने कर डाली साले की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी बबीता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाकी आरोपी जमुना उर्फ शिवानी, डॉ दीपक त्यागी व अमर वीर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.