नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने मंगलवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अगले 10 दिनों तक 'एंटी ओपन बर्निंग स्पेशल कैंपेन' चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके लिए DPCC, MCD, Revenue, I&FC एवं अन्य विभागों की 611 टीमें फील्ड में कार्रवाई करेंगी. उन्होंने दिल्ली के सभी एजेंसियों एवं RWAs से नाइट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों एवं गार्डों को हीटर उपलब्ध कराने की अपील की है.
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में खुले में जलने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा स्पेशल 'एंटी ओपन बर्निंग स्पेशल कैंपेन' शुरू की गई है. इसके लिए कुल 611 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये टीमें दिन-रात मिलकर काम करेंगी. ग्राउंड जीरो पर रहकर सभी टीमें यह सुनिश्चित करेंगी कि दिल्ली में कहीं भी खुले में बर्निंग नहीं हो रही हो और बर्निंग की घटनाएं पाए जाने पर टीमों द्वारा संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी व कोहरे ने बढ़ाया प्रदूषण, CAQM की बैठक आज
अभियान के लिए डीपीसीसी, एमसीडी, राजस्व एवं इरीगेशन और फ्लड कंट्रोल विभाग को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. राय ने कहा कि यह 611 टीमें दिन रात इसकी मॉनिटरिंग करेंगी. कूड़ा जलने की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए टीमें रात में भी लगातार गश्त करेंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के सहयोग से प्रदूषण को कम करने में सफलता पायी है. सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है.
गोपाल राय ने दिल्ली के सभी एजेंसियों एवं RWAs से नाइट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों एवं गार्डों को हीटर उपलब्ध कराने की अपील की है, ताकि वो ओपन बर्निंग न करें. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने सभी निवासियों से अपील की कि वे खुले में जलने की किसी भी घटना के मामले में 'ग्रीन दिल्ली' एप्लिकेशन पर शिकायत दर्ज करें, जिससे कम से कम समय में खुले में आग जलने की घटना विभाग तक पहुंचे और विभाग उन पर तुरंत कार्रवाई कर सके. आगे पर्यावरण मंत्री राय ने बताया कि पर्यावरण हमारे सांसों से जुड़ा मामला है, जिसको लेकर सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप