नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर डाढ़ा गोल चक्कर के पास कार और कंटेनर का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें कार सवार 4 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं कंटेनर और कार को रोड से हटा दिया गया है.
दरअसल, शनिवार की सुबह बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाढ़ा गोल चक्कर के पास 130 मीटर रोड पर आई10 कार और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गया, जिसमें कार सवार प्रिंस, आदित्य, शगुन और साक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक कार कंटेनर में जाकर सीधे घुस गई, जिसकी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवाल घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी घायलों की उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रहा है. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है. क्षतिग्रस्त गाड़ी और कंटेनर को सड़क से हटवा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार गाड़ी की स्पीड तेज होने के चलते ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और कंटेनर में जा घुसा. काफी देर तक गाड़ी कंटेनर में फंसी रही. फिलहाल सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
थाना बीटा 2 पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह 130 मीटर रोड पर डाढ़ा गोल चक्कर के पास कंटेनर और कार का एक्सीडेंट हो गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने सभी कार सवार घायलों को नजदीकी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः गोली मारकर काट दिया गला, प्रदूषण का विरोध करने पर मिली खौफनाक सजा