नई दिल्ली: CAA और NRC के विरोध में जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 के बाहर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए आज बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप जामिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज जामिया अपने दिल की बात कहने आया हूं.
'ये धैर्य की लड़ाई है'
प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि आपके धैर्य की परीक्षा सरकार ले रही है. लेकिन आपको धैर्य से काम बनाए रखना है और अपने प्रदर्शन को एक नया मुकाम देना है. दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार आपको उकसाने के लिए तमाम तरह की साजिश रच सकते हैं. लेकिन आप धैर्य का जवाब देते हुए प्रदर्शन करें.
आपके प्रदर्शन की ताकत आज मुझे जामिया तक खींच लाई. मैं प्रदर्शन कर रही सभी माता और बहनों को सलाम करता हूं जो पिछले कई दिनों से इस प्रदर्शन का हिस्सा बन रहीं हैं. यह हमारे हक की लड़ाई है और यह लड़ाई धैर्य से ही जीती जा सकती है.
नया इतिहास लिख रहा है जामिया
प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि पिछले कई दिनों से यहां लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक शांतिपूर्ण तरीके से यह प्रदर्शन चलता आ रहा है. यह प्रदर्शन एक नया इतिहास लिख रहा है और जामिया मिलिया इस्लामिया इसका साक्षी बन रहा है.