नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक नाबालिग लड़की के परिजनों को ढूंढ निकाला. लड़की असम की रहने वाली है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के एसआई जनक सिंह, एएसआई मुनेंद्र, एएसआई रामकिशोर, इंस्पेक्टर सुशील कुमार और एसीपी सुरेश पाल ने बच्ची के परिजनों को ट्रेस किया.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीम रूटीन चेकअप को लेकर 30 अगस्त को आश्रय गृह गई थी. उसी दौरान पुलिस को 15 साल की एक लड़की मिली.
लड़की के बारे में बताया गया कि उसे ढाई साल पहले दिल्ली के मीनावली थाने लाया गया था. जिसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीम ने बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की. लंबी कोशिश के बाद अब पुलिस टीम ने बच्ची के परिजनों को ढूंढ लिया है. वहीं परिजनों ने बच्ची की पहचान उसकी फोटोग्राफ से की.
लड़की का परिवार डिब्रूगढ़ असम का रहने वाला है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.