नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन किया गया है. राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब यह आंकड़ा 14 हजार के पार जा चुका है. वहीं लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद सरकारी स्तर पर तो की जा ही रही है, साथ-साथ अन्य संस्थाओं के द्वारा भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में AIIIT NGO के द्वारा लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है.
इसी के तहत आज लोगों को लाइनों में लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सूखे राशन का वितरण किया गया. जिसमें आटा, चावल, तेल इत्यादि मुहैया कराया गया. वहीं संस्था से जुड़े रितेश शर्मा ने बताया कि उनकी टीम लगातार बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद कर रही है. खासकर उन लोगों की मदद की जा रही है, जो सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं. जो प्रवासी मजदूर हैं, जो विधवा हैं और जिनको कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल पाती है. हम उन को चिन्हित कर राहत पहुंचाते हैं और यह काम जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तभी से किया जा रहा हैं और लगातार जारी रहेगा.