नई दिल्लीः दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर रविवार को एक ड्रोन के गिरने (Drone fell on track of Jasola Vihar Metro Station) का मामला सामने आया है. ड्रोन गिरने के बाद वहां मौजूद स्टाफ ने ड्रोन को हटा दिया हैं और स्थिति सामान्य हो गई है. मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर ड्रोन गिरने से अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद कुछ देर के लिए मेट्रो ट्रेन परिचालन को रोकनी पड़ी. हालांकि, कुछ देर के बाद स्थिति सामान्य हो गई.
जानकारी के अनुसार, यह ड्रोन एक निजी कंपनी का था, जो शाहीन बाग के पास जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर गिरा. ड्रोन गिरने के बाद शाहीन बाग और बॉटेनिकल गार्डन के बीच मेट्रो यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुई, हालांकि कुछ ही देर के बाद डीएमआरसी के द्वारा बताया गया कि मेट्रो का परिचालन सामान्य तरीके से शुरू हो गया है और ड्रोन गिरने के संबंध में जांच की जा रही है.
- ये भी पढ़ेंः 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को मिली वाई कैटेगिरी सुरक्षा, भड़के लोग
वहीं, ड्रोन गिरने के बाद क्रिसमस के मौके पर मेट्रो के परिचालन करीब आधे घंटे तक बंद होने से यात्रियों को थोड़ी देर के लिए परेशानी हुई. हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जिस कंपनी का यह ड्रोन था, उससे इस संबंध में जानकारी ली जा रही कि क्या इस संबंध में कंपनी ने संबंधित एजेंसी से परमिशन ली थी या नहीं? तमाम बातें अब जांच के बाद सामने आ पाएगी.