ETV Bharat / state

साकेत के एम ब्लॉक में नालों की सफाई लगातार जारीः पार्षद किशनवती - पार्षद किशनवती नाला सफाई

आदमी पार्टी की निगम पार्षद किशनवती (Councilor Kishanvati) ने कहा कि मानसून आने से पहले वे लोग नालों को साफ करवाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानसून आने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसे देखते हुए नालों की सफाई की जा रही है.

drains cleaning of in m block saket
साकेत के एम ब्लॉक में नालों की सफाई लगातार जारीः
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:19 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मानसून को लेकर तैयारियां जारी है. इसी कड़ी में आदमी पार्टी की निगम पार्षद किशनवती (Councilor Kishanvati) ने कहा कि मानसून आने से पहले वे लोग नालों को साफ करवाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानसून आने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसे देखते हुए नालों की सफाई की जा रही है.

निगम पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में सफाई अभियान लगातार जारी है. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती से मांग की थी कि लाडो सराय वार्ड के सभी नाले और नालियों को साफ कराया जाए, जिसके बाद से सफाई का कार्य लगातार जारी है.

साकेत के एम ब्लॉक में नालों की सफाई लगातार जारीः

इसी कड़ी में साकेत के एम ब्लॉक स्थित बड़े नाले को भी साफ किया जा रहा है. स्थानीय निवासी विक्रमजीत अहलूवालिया बताते हैं कि उनके निगम पार्षद लगातार अपने वार्ड में सक्रिय रहती हैं. वह जितना भी काम कर रही हैं, काफी सराहनीय काम है.

ये भी पढ़ेंः-डेडलाइन से पहले निगम करेगी नालों की सफाईः मेयर जयप्रकाश

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मानसून को लेकर तैयारियां जारी है. इसी कड़ी में आदमी पार्टी की निगम पार्षद किशनवती (Councilor Kishanvati) ने कहा कि मानसून आने से पहले वे लोग नालों को साफ करवाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानसून आने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसे देखते हुए नालों की सफाई की जा रही है.

निगम पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में सफाई अभियान लगातार जारी है. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती से मांग की थी कि लाडो सराय वार्ड के सभी नाले और नालियों को साफ कराया जाए, जिसके बाद से सफाई का कार्य लगातार जारी है.

साकेत के एम ब्लॉक में नालों की सफाई लगातार जारीः

इसी कड़ी में साकेत के एम ब्लॉक स्थित बड़े नाले को भी साफ किया जा रहा है. स्थानीय निवासी विक्रमजीत अहलूवालिया बताते हैं कि उनके निगम पार्षद लगातार अपने वार्ड में सक्रिय रहती हैं. वह जितना भी काम कर रही हैं, काफी सराहनीय काम है.

ये भी पढ़ेंः-डेडलाइन से पहले निगम करेगी नालों की सफाईः मेयर जयप्रकाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.