नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मानसून को लेकर तैयारियां जारी है. इसी कड़ी में आदमी पार्टी की निगम पार्षद किशनवती (Councilor Kishanvati) ने कहा कि मानसून आने से पहले वे लोग नालों को साफ करवाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानसून आने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसे देखते हुए नालों की सफाई की जा रही है.
निगम पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में सफाई अभियान लगातार जारी है. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती से मांग की थी कि लाडो सराय वार्ड के सभी नाले और नालियों को साफ कराया जाए, जिसके बाद से सफाई का कार्य लगातार जारी है.
इसी कड़ी में साकेत के एम ब्लॉक स्थित बड़े नाले को भी साफ किया जा रहा है. स्थानीय निवासी विक्रमजीत अहलूवालिया बताते हैं कि उनके निगम पार्षद लगातार अपने वार्ड में सक्रिय रहती हैं. वह जितना भी काम कर रही हैं, काफी सराहनीय काम है.
ये भी पढ़ेंः-डेडलाइन से पहले निगम करेगी नालों की सफाईः मेयर जयप्रकाश