नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक डॉक्टर की मौत हो गई है. मृतक डॉक्टर की पहचान 30 वर्षीय यासीन के रूप में हुईं है, जो दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में कार्यरत थे. शुक्रवार को वे ईएसआई हॉस्पिटल में अपने ड्यूटी के लिए जा रहे थे. उसी दौरान ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके में सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद उनको आनन-फानन में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. यासीन शुक्रवार को ड्यूटी के लिए जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से आ रही एक मिनी बस ने उनको जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको भर्ती कराया गया और उनका इलाज शुरू हुआ. हालांकि गंभीर रूप से घायल यासीन को बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई. इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही हैं और बस को जब्त कर लिया गया हैं.
इसे भी पढ़ें: सीमापुरी इलाके से शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
आपको बता दें कि बीते आठ मई को दिल्ली में एक और सड़क हादसा हुआ था. जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था. बताया गया कि स्कूटी सवार दोनों युवक, डिवाइडर पर पौधे लगाने के लिए गिराई गई मिट्टी से टकरा गए, जिसके बाद वह पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. लोगों ने बताया कि एक दिन पहले ही ही यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा मिट्टी गिराई गई थी.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वारदात को अंजाम देने वाला गैंग पकड़ा, दिल्ली से जुड़े तार