ETV Bharat / state

अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा पर दो पक्षों में विवाद, 2 नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार - Dispute between two parties

सीदीपुर गांव में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है. जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. घटना में दो नाबालिग समेत पांच लोग गिरफ्तार को पुलिस ने किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:24 PM IST

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार

नई दिल्ली/ नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के सीदीपुर गांव में शुक्रवार देर शाम डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. पीड़ित की तरफ से पुलिस को 15 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नाबालिग सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

आपसी विवाद में 5 लोग हुए घायल: जारचा थाना क्षेत्र के सीदीपुर गांव में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. विवाद होता देख अन्य लोग भी आ गए और फिर वहां पर जमकर मारपीट हुई. जिससे घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सीदीपुर निवासी आर के गौतम ने 15 लोगों को नामजद किया था.

घटनास्थल पर शांति का माहौल: एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सीदीपुर गांव में शुक्रवार शाम डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में झांकी निकाली जा रही थी. उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा झांकी में बाधा डालने को लेकर विवाद हो गया. जिससे 5 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि दो नाबालिग को अभिरक्षा में लेते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही कहा कि घटनास्थल पर अब शांति का माहौल है और वहां कोई अप्रिय घटना ना हो, इसलिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में एक समुदाय से संबंधित फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: युवती ने अपने अपहरण की बनाई झूठी कहानी, जांच में जुटी पुलिस

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार

नई दिल्ली/ नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के सीदीपुर गांव में शुक्रवार देर शाम डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. पीड़ित की तरफ से पुलिस को 15 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नाबालिग सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

आपसी विवाद में 5 लोग हुए घायल: जारचा थाना क्षेत्र के सीदीपुर गांव में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. विवाद होता देख अन्य लोग भी आ गए और फिर वहां पर जमकर मारपीट हुई. जिससे घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सीदीपुर निवासी आर के गौतम ने 15 लोगों को नामजद किया था.

घटनास्थल पर शांति का माहौल: एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सीदीपुर गांव में शुक्रवार शाम डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में झांकी निकाली जा रही थी. उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा झांकी में बाधा डालने को लेकर विवाद हो गया. जिससे 5 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि दो नाबालिग को अभिरक्षा में लेते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही कहा कि घटनास्थल पर अब शांति का माहौल है और वहां कोई अप्रिय घटना ना हो, इसलिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में एक समुदाय से संबंधित फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: युवती ने अपने अपहरण की बनाई झूठी कहानी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.